पटना (ब्यूरो)। चाहे दिवाली हो या अन्य फेस्टिव सीजन आभूषण के शौक रखने वाले बेसब्री से इन दिनों का इंतजार करते हैं। यह सामाजिक व सांस्कृतिक दोनों लिहाज से महत्व रखता है। आभूषण चाहे सोना, चांदी, डायमंड या ऑक्सिडाइडज्ड ज्वेलरी, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, पोल्की, मीनाकारी और कुंदन से बना जड़ाऊ गहना हो दिवाली, दशहरा जैसे त्योहारों में इसकी खरीदारी शुभ माना जाता है। इस फेस्टिव सीजन पटनाइट्स के लिए बाकरगंज सर्राफा बाजार आभूषण के लिए बेस्ट मार्केट साबित होगा।

खरीदारी से पहले कर लें जांच
अगर आप सोना, चांदी या डायमंड जैसे ज्वेलरी की खरीदारी कर रहे हैं तो पहले खूब छानबीन कर लें। जानकारी जुटा लें, सोने की परख और नकली आभूषणों से बचें और सही निर्णय तक पहुंचाने के बाद ही इसकी खरीदारी करें।

आर्टिफिशियल ज्वेलरी की बढ़ी डिमांड
अभी के समय में आर्टिफिशियल ज्वेलरी की भी डिमांड बढ़ी है। आप मार्केट से आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी अच्छे दामों पर खरीद सकते हैं। पटना के चुड़ी मार्केट में नेकलेस, ब्रेस्लेट, इयररिंग और नोज पिन की काफी सारी वैरायटी मिल जाएगी। यहां आपको एक से एक डिजाइनर ज्वेलरी मिलेगी। कम दामों में अच्छी ज्वेलरी चाहिए या मौनी राय, ऐश्वर्या राय, कंगना रनौत, जैसा आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहने का शौक है तो यहां इसके कई कलेक्शन मिलेंगे। यहां आर्टिफिशियल ज्वेलरी 150 से लेकर 10000 रुपए तक उपलब्ध हैं।


हीरे के कट पर दें विशेष ध्यान
हीरे की चमक इस बात पर निर्भर करती है कि उसे किस तरह से तराशा गया है। कट जितना सटीक होगा, हीरे की गुणवत्ता उतनी ही बेहतर होगी। माइक्रोस्कोप का उपयोग करके उसकी स्पष्टता को देखें। एक कैरेट 200 मिलीग्राम के बराबर है यदि आप 50 प्वाइंट स्टोन वाले हीरे के आभूषण खरीदते हैं तो आपके हीरे का वजन 0.50 कैरेट होगा। हीरे का रंग भी अहम है।

शुद्धता और हॉलमार्क ना करें नजरअंदाज
जब भी आप सोना खरीदते हैं तो उससे पहले उसकी शुद्धता की जांच कर लेना बेहद जरूरी होता है। सोने की शुद्धता उसकी कीमत पर असर करती है। सोने की ज्वेलरी 18 कैरेट से लेकर 22 कैरेट तक होती है। सबसे शुद्ध 24 कैरेट माना जाता है। लेकिन इसको बनाना कठिन होता है। इससे इसके टूटने का डर बना रहता है। ज्वेलरी को मजबूत बनाने के लिए उसमें दूसरे मेटल मिलाए जाते हैं। 18 कैरेट कम शुद्ध होता है और 22 कैरेट थोड़ा अधिक शुद्ध होगा। सोने के आभूषण लेने के वक्त आप हॉलमार्क जरूर चेक करें।

कई वैरायटी की सोने की चेन हैं उपलब्ध
मार्केट में जैक्सन राउंड बॉक्स चेन, मेपल जूलियन चेन हार, हैटन लैब्स गोल्ड डायमंड कट बेलचर चेन नेकलेस और पुरुषों के लिए खास सोने की चेन की लिस्ट है। वहीं महिलाओं के लिए भी कई आकर्षित इयररिंग्स, नोज पिन, मंगटिका, हार और कंगन साथ ही कस्टमाइज ज्वेलरी का ऑप्शन मार्केट में उपलब्ध है।

मॉडर्न और ट्रेडीशन का फ्यूजन
ज्वेलर्स इन बातों का खास ध्यान रखें है कि मॉर्डनाइजेशन को बरकरार रखते हुए और ट्रेडीशन को एक साथ देखते हुए फ्यूजन आभूषणों की डिमांड है। इसके लिए इंडियन और वेस्टर्न कल्चर की ज्वेलरी मार्केट में मिलेगा। इन मार्केट में आपको कई ब्रांडेड ज्वेलरी के शोरूम भी मिलेंगे। जहां पर बंपर डिस्काउंट और गिफ्ट हैंपर फेस्टिव सीजन में अवेलेबल है।

उद्धव कुमार, ज्वेलर्स
अभी इटालियन डिजाइन लाइटवेट का काफी डिमांड है और लोग अभी से ही कॉल करके अपनी बुकिंग करा रहे हैं। फेस्टिव सीजन को देखते हुए कई कलेक्शन उपलब्ध हैं।

आकाश कुमार, ज्वेलर्स
लाइटवेट ज्वेलरी की मार्केट में काफी डिमांड है। इसे देखते हुए हम लोगों ने ट्रेडिशन और मॉडर्न डिजाइन मंगलाए हैं। इस फस्टिव सीजन में इसकी अधिक मांग रहेगी।

रामेश्वर झा, ग्राहक
अगले माह बेटी की शादी है, इसलिए फेस्टिव सीजन में ही शॉपिंग करना बेहतर होगा ताकि डिस्काउंट मिले सके।

पटना में सोने का भाव
22 कैरेट गोल्ड 10 ग्राम-55,700
24 कैरेट गोल्ड 10 ग्राम-58,580