पटना ब्यूरो।
स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत भी 17 सितंबर से ही शुरू होना है। इसके तहत पटना नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत स्वच्छता की भागीदारी, श्रमदान के माध्यम से संपूर्ण स्वच्छता तथा सफाई मित्र सुरक्षा शिविर थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
अवेयर करने के लिए वॉकथन
पीएमसी स्वच्छता को बढ़ावा देने और इसमें जन भागीदारी को शामिल करने के लिए वॉकथन का आयोजन कर रहा है। 17 सितंबर को सुबह 07 से 08 बजे तक स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम वॉकथन का विकास भवन से आर ब्लॉक स्थित स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स तक आयोजित किए जाएंगे। फिर सुबह 11 बजे प्रत्येक अंचल के 30 (तीस) छोटी-बड़ी वाहनों की रैली मोइनुलहक स्टेडियम से आयोजित किए जायेंगे। 11:30 बजे कंकड़बाग में वर्कशॉप का उद्घाटन किया जायेगा।
श्रमदान के माध्यम से संपूर्ण स्वच्छता
पीएमसी स्वच्छता अभियान के लिए श्रमदान को भी बढ़ावा देने जा रही है। जिसमें लोगों को साफ-सफाई के प्रति और भी ज्यादा अवेयर करने लिए श्रमदान के महत्व के बारे में बताएगी। 17 सितंबर को सुबह 10 बजे बाजार समिति में स्थानीय श्रमदान एवं निगम कर्मियों के माध्यम से सफाई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
खाली प्लॉट की होगी पहचान
पटना में खाली प्लॉट भी कूड़ा डम्पिंग यार्ड के तौर पर काम करने लगता है। वार्ड में खाली पड़े निजी भूमि पर पहचान एवं सूचीकरण किया जायेगा। इसके साथ ही साफ किए गए कूड़ा स्थल का स्थानीय श्रमदान एवं निगम कर्मियों के माध्यम से सफाई कार्यक्रम के साथ-साथ साफ किये गये प्रत्येक स्थल पर निगरानी समिति का गठन एवं शपथ कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा। सभी 75 वार्ड में राज्य स्वास्थ्य समिति के सहयोग से स्वास्थय शिविर का आयोजन भी किया जायेगा।