पटना (ब्यूरो)। निफ्ट के दीक्षांत समारोह में डिग्रियां पाकर विद्यार्थियों के चेहरों की दमक देखने लायक रही। देश-विदेश में फैशन जगत की दुनिया को सजाने संवारने वाले इन होनहारों की उम्मीदों को पंख लग गए हैं। चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान पटना (सीआइएमपी) के सभागार में आयोजित समारोह में निफ्ट के 13वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, निफ्ट महानिदेशक रोहित कंसल,आईएएस, डिन निफ्ट प्रो। सुधा ढींगरा शैक्षणिक मामलों के प्रमुख प्रो। डॉ। शिंजू हाजन, निफ्ट निदेशक कर्नल राहुल शर्मा ने मेडल व डिग्रियां बांटी।
कौशलयुक्त युवा गढ़ रहे 2047 का भारत
भारत 24 साल बाद आजादी के शताब्दी वर्ष में होगा, तब हम विकसित देश के रूप में जाने जाएंगे। इसकी बुनियाद कौशल से युक्त युवा गढ़ रहे हैं। निफ्ट जैसे संस्थान से उपाधि प्राप्त करने वाले युवाओं के कंधों पर जिम्मेवारी थोड़ी ज्यादा होगी। हम सभी चाहेंगे कि भारत अपने स्वर्णिम को प्राप्त करें। इसके लिए हमें नौकरी करने वाले से नौकरी देने वाले की श्रेणी में आना होगा। उ1त बातें शुक्रवार को नेशनल इंस्टीट््यूट आफ फैशन टेक्नोलाजी (निफ्ट) पटना के 13वें दीक्षा समारोह में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कही।
डिग्री कोई नहीं देखना चाहेगा
गर्वनर ने कहा कि अब आपकी पहचान आपके कौशल से होगी। कोई आपकी डिग्री मांगकर आकलन नहीं करेगा। कहा कि हमलोगों के घर में नौकरी प्राप्त करने का माहौल होता है। माता-पिता बड़े पैकेज की नौकरी मिलने पर ज्यादा खुश होते हैं। इसे मनोवृत्ति को बदलने की जरूरत है।
216 विद्यार्थियों को मिली डिग्री
एमएफएम के 13वें, फैशन डिजाइन के 11वें, फैशन टेक्नोलाजी और टेक्सटाइल डिजाइन के सातवें, फैशन कम्युनिकेशन और एक्सेसरी डिजाइन के छठे बैच के 216 स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थियों को राज्यपाल व अतिथियों ने उपाधि प्रदान की। राहुल कुमार ने फैशन डिजाइन में गोल्ड मेडल के साथ-साथ स्टूडेंट आफ द ईयर और एक्स्ट्रा आडिनरी अवार्ड भी अपने नाम किया.गोल्ड मेडल के साथ प्रशस्ति पत्र और 11-11 हजार रुपये नकद भी दिए गए।
निफ्ट पटना बेस्ट इमरजिंग कैंपस
निदेशक कर्नल राहुल शर्मा ने सत्र 2022-23 का रिपोर्ट प्रस्तुत किया। उन्होंने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर छात्रों व शिक्षकों की उपलब्धि को साझा किया। निफ्ट के महानिदेशक रोहित कंसल ने छात्रों को निफ्ट पटना को बेस्ट इतरजिंग कैंपस में चयन के लिए बधाई दी। डीन निफ्ट प्रो। सुधा ढींगरा ने दीक्षा शपथ दिलाई। मौके पर शैक्षणिक मामलों के प्रमुख प्रो। शिजू महाजन, प्रो। टोनी शर्मा आदि मौजूद रहे।
खास योगदान के लिए गोल्ड मेडल
निफ्ट पटना के स्टूडेंट्स के फैशन के विभिन्न केटेगरी में खास योगदान के लिए गोल्ड मेडल दिया गया। इंस्टीच्यूट के 11वें कंवोकेशन के मौके पर गोल्ड विनर इवेंट के हीरो फैशन डिजाइन के राहुल रहे। राहुल को तीन कैटेगरी में गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। जिन्होंने अपने नाम एकेडमिक, एक्ट्राओडनरी व स्टूडैंट आफ द ईयर का मेडल से सबके दिलों को जीत लिया। इसे लेकर इंस्टीच्यूट के इन होनहारों से दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने बातचीत की।
गोल्ड मेडल विनर्स
राहुल: स्टूडेंट ऑफ द ईयर
राहुल: एक्स्ट्राऑडनरी स्टूडेंट
राहुल: फैशन डिजाइन
मुदिता पांडेय: एसेसरीज डिजाइन
साक्षी प्रिया: अपैरल प्रोडक्शन
वरतेश कुमार: फैशन कॉम्यूनिकेशन
साई सिंह: फैशन मैनेजमेंट
श्रृति शमार्: टेक्सटाइल डिजाइन