पटना (ब्यूरो)। अगर आप न्यू ईयर पर गोवा या जयपुर की ओर से यात्रा करने की सोच रहे हैं तो फ्लाइट से ज्यादा सस्ता और सुगम साधन कोई नहीं है। साल के आखिरी महीने में ये पहला मौका है जब नए साल का जश्न मनाने के लिए अलग-अलग डेस्टिनेशन पर जाने वाले यात्रियों को महंगे किराए का सामना नहीं करना पड़ रहा है। विमानों की ऑनलाइन बुकिंग में अभी भी समायोजित किराया प्रदर्शित किया जा रहा है। जबकि गोवा और राजस्थान जाने के लिए बस से दिल्ली तक का सफर तय करना पड़ेगा। वहीं जल मार्ग से यात्रा करने की कोई व्यवस्था नहीं है। ट्रेन की अगर बात करें तो पटना से एक साप्ताहिक ट्रेन पटना वास्कोडीगामा चलती है। वहां से 46 किमी की दूरी तय लोकल ट्रेन या टैक्सी करनी पड़ती है। इस बार न्यू ईयर पर पटना से फ्लाई का किराया महज 7334 रुपए लग रहा है। पढि़ए रिपोर्ट

गोवा में मनाएंगे पिकनिक
नए साल यादगार बनाने के लिए गोवा जा रहे सुरेश और अंकिता ने बताया कि इसी साल नंवबर में उनकी शादी हुई है। गोवा घुमने का शौक बचपन से था। चूकी ट्रेन सप्ताह में एक दिन ही चलती है। और वास्कोडीगामा तक ही जाती है। वहां से ट्रेन चेंज करना होगा इसलिए फ्लाइट से जाना ही पसंद किए हैं। ट्रेन का किराया सेंकेंड ऐसी का 3115 और फस्र्ट ऐसी का 5315 रुपए है, उसमें भी वेटिंग लिस्ट चल रहा है और समय भी तकरीबन 40 घंटे लगता है। इस हिसाब से फ्लाइट बेस्ट है।

खाटू श्याम की है प्लानिंग
कॉलेज स्टूडेंट्स विनय ने बताया कि इस बार नए साल को खास बनाने के लिए अजमेर शरीफ और खाटू श्याम घुमने का प्लानिंग किए हैं। पटना से जयपुर के लिए किसी भी ट्रेन में जगह उपलब्ध नहीं है और डायरेक्ट बस सेवा भी नहीं है। ऐसे में इंडिगो की फ्लाइट महज 5034 रुपए में जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पटना से जयपुर एयरपोर्ट तक पहुंचा रही है। इसलिए इसी से जाने का निर्णय लिया हूं। ये बेस्ट ऑप्शन है। उन्होंने बताया कि राजस्थान घुमने की प्लानिंग अपने दोस्तों के साथ किया हूं इसलिए फ्लाइट की टिकट भी पहले ही बुक कर दिया था।

यात्रियों की कमी भी एक बड़ी वजह
एयरपोर्ट सूत्रों की माने तो विमान कंपनियां देश भर में यात्रियों की कमी का सामना कर रही है। यह पहला मौका है जब न्यू ईयर के कॉमर्शियल सीजन में भी इंडिगो जैसी कॉरपोरेट कंपनी ने विमान का किराया नहीं बढ़ाया है। प्री-बुकिंग के दौरान नए साल में गोवा, दिल्ली, जयपुर जैसे डेस्टिनेशन फ्लाइट औसतन फुल चल रह है।

पटना जयपुर वन स्टॉप 5034
पटना मुंबई वन स्टॉप 8804
पटना से गोवा वन स्टॉप 7334
पटना के कोलकाता 6546
पटना से दिल्ली 4276

जलमार्ग की व्यवस्था नहीं
पटना दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, जयपुर के लिए जलमार्ग से जाने के लिए कोई व्यवस्था सरकार की ओर से नहीं की गई है। दिल्ली के लिए बस की व्यवस्था मगर 25 से 30 घंटे का वक्त लगत है। इसलिए अधिकांश लोग फ्लाई लेना ही पसंद करते हैं। जबकि पटना से मुंबई, जयपुर की किसी ट्रेन में जगह उपलब्ध नहीं है।