पटना ब्यूरो।
हालांकि उनके मकान में सीसीटीवी लगी हुई है। लेकिन फिर भी चोरी की घटना होने के बाद उन्हें पता चलती थी। फिर राजीव को पता चलता है कि कुछ ऐसी कंपनियां भी हैं जो 24 घंटे सीसीटीवी मॉनिटरिंग करके आपके घर ऑफिस और दुकानों को सेफ बनाने और चोरों से बचाने की सर्विस देते हैं। जिसके बाद उन्होंने पटना में इस सर्विस को लेना बेहद जरूरी समझा। अब राजीव बेफिक्र होकर अपने पटना स्थित घर से बाहर जा सकते हैं। क्योंकि अब उनके घर की डिजिटल मॉनिटरिंग हो रही है। कुछ भी उनके घर के अंदर बाहर संदिग्ध एक्टिविटी दिखने पर न केवल उन्हें इसकी सूचना दी जाती है। बल्कि लोकल थाना को भी इसकी जानकारी डिजिटल मॉनिटरिंग करने वाली कंपनियां देती हैं।
क्या है डिजिटल निगहवानी
पटना में हर दसवें घर में कभी-न-कभी चोरी की घटनाएं हो चुकी है। वहीं व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी चोरों के निशाने पर होता है। इन सब जगहों पर सीसीटीवी के बाद भी चोरी की घटनाएं नहीं रुक रही हैं। कई स्टार्टअप कंपनी लोगों के इन्हीं जरूरतों को भुनाने के लिए डिजिटल निगहवानी को लेकर आई है। इसमें वे आपके घर, ऑफिस और व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर 360 मूवेवल कैमरा लगा कर उसे अपने कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में एक्सेस करते हैं। फिर वहां पर उनकी टीम आपके घर के फुटेज की 24 घंटे मॉनिटरिंग करती है। 360 मूवेवल कैमरा के साथ उसमें स्पीकर भी लगाया जाता है। संदिग्ध एक्टिविटी की स्थिति में वहां पर काम कर रहे डिजिटल सिक्योरिटी टीम स्पीकर के माध्यम से लोगों को अगाह करती है। अब अगर मामला कुछ और है तब ऑनर के साथ लोकल पुलिस टीम को भी इसकी सूचना देती है। वहीं आग लगने की स्थिति में फायर टीम को भी इसकी सूचना दी जाती है।
इंस्टॉलेशन चार्ज के साथ करना होगा मंथली बेसिस पर भुगतान
डिजिटल निगहवानी के लिए कैमरा का इंस्टॉलेशन कंपनी की ओर से ही किया जाता है। इसमें वे 10 से लेकर 20 हजार तक का इंस्टॉलेशन चार्ज लेते हैं। कैमरा और सारे डिजिटल इंस्टॉलेशन कंपनी की ओर से ही उपलब्ध कराया जाता है। एक कैमरा के लिए कंपनी की ओर से तीन हजार से लेकर पांच हजार तक मंथली चार्ज किया जाता है।
कैमरा इंस्टॉलेशन पाइंट के पास इंटरनेट नेटवर्क जरूरी
कैमरा इंस्टॉलेशन पाइंट के पास मोबाइल नेटवर्क के साथ इंटरनेट की सुविधाएं होनी चाहिए। कंपनी की ओर से इंटरनेट नेटवर्क के थ्रू ही अपने कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के स्क्रीन पर वीडियो फुटेज एक्सेस किया जाता है।
वर्किंग कपल अपने घर में बच्चों की भी करा सकते हैं डिजिटल मॉनिटरिंग
पटना में वर्किंग कपल की संख्या बढ़ते जा रही है। जिसमें पति और पत्नी दोनों ऑफिस जॉब या फिर कहीं बाहर में काम कर रहे होते हैं। उनके पास इतना समय नहीं होता है कि वे अपने बच्चों की वर्किंग आवर में देख भाल कर सकते हैं। बहुत सारे कपल इसके लिए मेड की सेवाएं लेते हैं। लेकिन बहुत सारे ऐसे वीडियों फुटेज सामने आया है। जिसमें मेड बच्चों के साथ ठीक व्यवहार नहीं कर रहे होते हैं। ऐसे में डिजिटल निगहवानी से आप अपने बच्चों के साथ मेड के हरकतों से भी पल-पल अपडेट रह सकते हैं।
कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से होती है मॉनिटरिंग
स्टार्टअप कंपनियों ने इसके लिए बकायदा
कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थापना कर रखी होती है। जहां उनकी टीम शिफ्ट वाइज काम करती है। दर्जनों की संख्या में कंपनी के लड़के स्क्रीन पर ऑनलाइन मॉनिटरिंग करते हैं।
वर्जन
डिजिटल निगहवानी आज के समय की एक जरूरत बन गई है। आप सीसीटीवी तो लगा सकते हैं। लेकिन आपके पास इतना समय नहीं होता है कि आप 24 घंटे उसके फुटेज का देखते रहे। तो यह काम हम कर रहे हैं। हमारे दर्जनों क्लाइंट अपने घरों, ऑफिसों की मॉनिटरिंग के लिए हमसे सर्विस ले रहे हैं। हम वाट्सअप ग्रुप बनाकर भी इसकी सूचना ऑनर और उनके फैमिली मेंबर को देते हैं। हमारा संपर्क लोकल पुलिस और अन्य सेफ्टी एजेंसियों से भी होता है।
दशमेश सिंह
ऑनलाइन मॉनिटरिंग कंपनी संचालक