पटना ब्‍यूरो।

योजना में अबतक कुल 05 कि.मी। में नाला का निर्माण करा लिया गया है तथा दिसम्बर 2024 तक नाला निर्माण का कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। सोमवार को नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर और बुडको के मैनेजिंग डायरेक्टर योगेश कुमार व फुलवारीशरीफ के नगर परिषद भावेष कुमार ने नाला साइट का निरिक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में प्रधान सचिव, नगर विकास विभाग द्वारा प्रबंध निदेशक, बुडको एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद फुलवारीशरीफ को निदेश दिया गया।

निरीक्षण के दौरान यह बातें आई सामनें


1. आस्था ग्रीन सिटी से वाल्मी तक के क्षेत्र में जल जमाव की स्थिति का जायजा लिया गया। निरीक्षण में पाया गया कि एम्स के पास नौसा एवं जलालुद्दीन चक ग्राम पंचायत के क्षेत्राधीन है। कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद फुलवारीशरीफ को पुन: नाला उड़ाही तथा सफाई कराये जाने का निदेश दिया गया।
2. कार्यपालक अभियंता बुडको को आस्था ग्रीन सिटी के पास मेन रोड पर ट्राली माउन्टेड पम्प लगाकर एल.डी.ऑटो हिरो शोरूम के कल्भर्ट से अविलम्ब जल निकासी कराये जाने का निदेश दिया गया।
3. कल्भर्ट के आगे छोट-छोटे पम्प लगाकर पानी को नालों की सफाई कराते हुये मुख्य नाले तक पहूंचाने का निदेश कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद फुलवारीशरीफ को दिया गया।
4. कैचमेन्ट-2 योजना के प्रस्तावित नालों के एलाइग्नमेन्ट में आ रहे अतिक्रमण की सूची तैयार कर जिलाधिकारी को पत्र भेजने हेतु बुडको पदाधिकारियों को निदेश दिया गया तथा बिजली का पोल, भूमिगत बिजली की तार, पेड़ आदि को शिफ्ट करने हेतु संबंधित विभाग समन्वय स्थापित करने का निदेश दिया गया। योजना को चार माह में पूर्ण कराने का भी निदेश दिया।
5. साथ ही यह भी निदेश दिया गया कि तत्काल पम्प लगाकर फ्लेक्सीबल पाईप के द्वारा नजदीकी कल्भर्ट से मुख्य नाला तक पानी पहुँचायें तथा हर हाल में कल शाम तक पूर्णत: जल निकासी कर क्षेत्र को जल जमाव मुक्त कराना सुनिश्चित करें।