पटना ब्‍यूरो। डस्ट से जहां लोगों का हाल बेहाल है। वहीं सड़क पर बेतरतीब हाल में ईंट पत्थर लोगों के आने जाने में परेशानियां खड़ी कर रही है। पटना का कदमकुआं स्थित चूड़ी मार्केट और सालिमपुर कॉलोनी के लोगों को सड़क पर कुछ ऐसे ही दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

चुड़ी मार्केट में दो महीने से खुदी है सड़क


पटना के चूड़ी मार्केट में सड़क दो महीने से खुदी हुई है। लेकिन उसे अभी तक ठीक नहीं किया गया है। सड़क पर जगह-जगह मलवा के ढेर लगे हैं। आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक किलोमिटर लम्बी इस सड़क का हाल सीवर लाइन को ठीक करने के नाम पर हुई है। सीवर लाइन और वाटर ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने के नाम पर जगह-जगह सड़कों पर खुदाई की गई है। लेकिन फिर इसे ठीक करने न तो अभी तक संबंधित एजेंसी के लोग आए हैं और न ही स्थानीय प्रशासन की ओर से इस पर फिलहाल कोई नोटिस लिया गया है। वार्ड नंबर-38 में आने वाला यह एरिया और यहां के लोग इसे जल्द से जल्द ठीक करने को लेकर इंतजार कर रहे हैं। अब उनकी इंतजार कितनी लम्बी होगी। यह उन्हें भी पता नहीं है।

सालिमपुर एरिया की गली बेहाल


पटना के सालिमपुर एरिया कॉलोनी की गली का भी बूरा हाल है। तकरीबन पौन किलो मीटर के करीब की यह गली बेहाल है। क्योंकि यहां पर नाला के लिए ढक्कन और स्लैब लगाने के लिए गली की खुदाई की गई थी। हालांकि नाला के उपर स्लैब और ढक्कन तो लगा दिए गए हैं, लेकिन सड़क जस की तस स्थिति में छोड़ दी गई है। वार्ड नंबर 38 में आने वाले इस गली में रहने वाले स्थानीय लोगों के अनुसार यह स्थिति तकरीबन एक महीने से बनी हुई है। ढक्कन और स्लैब लगाने वाली एजेंसी का अब कहीं कोई अता पता नहीं है। यहां पर भी लोगों को आने जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

पांच हजार लोगों को हो रही है दिक्कतें


दोनों सड़क पर तकरीबन पांच सौ के करीब घर बने होंगे। जिसमें लगभग पांच हजार की आबादी रहती होगी। जिसमें रेंटर भी शामिल है। रोजमर्रा के लिए लोगों को आने जाने में दिक्कते हैं। वहीं बच्चों को भी इससे काफी दिक्कतें पेश आ रही है। यहां तक जिन लोगों के पास बाइक है वे भी इन गली की सड़कों पर उसे मुश्किल से संभाल पा रहे हैं।