पटना ब्यूरो।
70 साल से अधिक उम्र के एक वृद्ध को काफी समय से पेट में दर्द और कुछ अन्य समस्याएं महसूस हो रही थीं। इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने कई जगह इलाज कराया मगर ठीक नहीं हुआ। बस इतना पता चल सका कि उनकी किडनी में कुछ गड़बड़ी है। सिटी स्कैन में पता चला कि उनकी किडनी में ट्यूमर है। इसके बाद वह सत्यदेव सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां कैंसर डिटेक्ट हुआ।
पेशेंट अब खतरे से बाहर
यहां वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ। कुमार राजेश रंजन ने उनका इलाज शुरू किया। उन्होंने लेप्रोस्कोपी विधि से उनका ऑपरेशन किया उनकी कैंसर से ग्रसित बाईं किडनी को निकाल दिया। इससे पेशेंट का कैंसर खत्म हो गया। पेशेंट अब खतरे से बाहर है। डॉ। राजेश ने बताया कि किडनी का कैंसर एक गंभीर बीमारी है। मगर समय से इलाज शुरू हो जाय तो यह पूरी तरह से ठीक हो सकता है। लेप्रोस्कोपी विधि से किया गया यह ऑपरेशन मरीज के लिए कम दर्दनाक और जल्दी ठीक होने वाला साबित हुआ।