पटना ब्यूरो।
द मैनिक बॉय लिखी एक स्पोर्टी बाइक स्पीड में पटना के अटल पथ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें मोहित नाम के युवक की जान चली गई। राजीव नगर रोड नंबर 8-डी के सामने संडे की शाम लहरिया कट स्टाइल में चल रही दो बाइक आपस में टकरा गई। बाइक की टक्कर से पीछे से गुजर रही बाइक अनकंट्रोल होकर डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से कराने से बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी पहचान रोहतास जिला के सूर्यपूरा निवासी 24 वर्षीय मोहित भूषण सिन्हा के रूप में हुई। बाइक पर पीछे बैठा उसका दोस्त घायल हुआ है। बाइक सवार पुनाईचक से दीघा की तरफ जा रहे थे। सूचना मिलते ही दीघा, पाटलिपुत्र, राजीव नगर और गांधी मैदान यातायात थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पुलिस गाड़ी में रखकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर ली गई। किस बाइक से टक्कर हुई उसकी पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है। दुर्घटना के बाद अटल पथ के एक लेन में वाहनों की कतार लग गई। कुछ देर बाद स्थिति सामान्य हो पाई।
अटल पथ पर यूं हुई वारदात
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो घटना शाम करीब 5.15 बजे की है। अटल पथ पर गंगा बिहार कालोनी के सामने राजीव नगर रोड नंबर 8-डी कट के सामने दो बाइक पर सवार तीन दोस्त दीघा की तरफ जा रहे थे। एक बाइक पर एक दोस्त और दूसरी बाइक पर मोहित और उसका तीसरा साथी था। अचानक पीछे से एक अन्य बाइक ओवर स्पीड में लहरिया कट करते हुए निकला और मोहित की बाइक टक्कर मारते हुए दीघा तरफ निकल गई। अचानक टक्कर लगने से मोहित की बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और पास के डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में मोहित की मौके पर मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे साथी को चोट आई। बताया जा रहा है कि मोहित के खुद की बाइक उसका दोस्त चला था रहा था और दोस्ती की बाइक वह चला रहा था। घटना के समय तीनों हेलमेट पहने हुए थे। घटना के बाद दोस्त सहमा हुआ था।
टेस्ट ड्राइव के बाद लौट रहे थे सभी
मोहित के दोस्त ने बताया कि वह एक सप्ताह पूर्व ही रोहतास से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए पटना आया था। दोनों कुर्जी मोड़ के पास ही किराये के घर में रहते थे। मौके पर मौजूद एक बाइक सवार युवक ने बताया कि दोनों युवक कुछ देर पहले एसकेपुरी स्थित बाइक शोरूम में भी गए थे। वहां एक बाइक का टेस्ट ड्राइव किया। उसके बाद तीनों दोस्त दो बाइक से वहां से अटल पथ की तरफ निकले। उसी समय वह राहगीर भी नई बाइक लेकर दीघा की तरफ जा रहा था।
अटल पथ पर पहले भी हो चुके हादसे
अटल पथ पर गंगा बिहार कॉलोनी के आसपास इससे पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। दो महीने पहले अनियंत्रत कार रेलिंग तोड़ते हुए एक राहगीर को कुलच दिया था। एक घटना में रेलिंग का सरिया कार सवार के सीने में आरपार और पुनाईचक के पास अलट पथ के पिलर से टकराकर एक कार चालक के हाथ में सरिया घुस गया था।