पटना ब्यूरो।
जो सड़के कभी बनी थी। वह अब टूटी-फुटी हालात में है। कुछ एरिया तो ऐसा भी है जहां सड़कों का अस्तित्व ही लगभग समाप्त-सा हो गया है। साथ ही स्थानीय प्रशासन और रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट का भी इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है। इसका परिणाम लोगों केा परेशानियों का सामना करना पर रहा है। पैदल से लेकर वाहनों तक को आने-जाने में उन्हें काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
एजी कॉलोनी में पांच सौ मीटर तक सड़क टूटी
वीर कुंवर सिंह चौक से एजी कॉलोनी जाने वाली सड़क पर काफी लोगों का आवागमन होता है। इस गली में ई-रिक्शा भी चलती है, और सड़क टुटी होने के कारण आए दिन ई-रिक्शा पलटते-पलटते बची है। यह रास्ता वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए सीधे एलएनजेपी हॉस्पिटल के रास्ते नेहरू पथ तक जाती हैं। बाइक से लेकर चार चक्का वाहनों तक हिचकोले खाते हुए गुजरती है। बारिश के दिन में इन्हीं गड्डो में पानी भर जाने से यह स्थिति और भी विकराल रूप ले लेती है। मौहल्ले में रहने वाले स्थानीय दुकानदार नीतीश कुमार ने बताया कि शाम में सड़कों पर सब्जी मंडी सजती है। सब्जी मंडी का जो भी कचरा होता है। वह इन्हीं सड़कों पर फेंक दिया जाती है,जिससे काफी दुर्गन्ध आती है। वीर कुंवर सिंह पथ से लेकर आईजीआईएमएस के नए बने इमरजेंसी बिल्डिंग तक सड़क टूटी हुई है। वहीं रिपेयरिंग का भी अभाव है। सड़क को पिछले तीन चार सालों से रिपेयर नहीं हुआ है।
नया टोला से भागवत नगर चौराहा सड़क का हाल बेहाल
ईस्ट पटना के तहत आने वाले अगमकुंआ थाना एरिया में नया टोला से लेकर भागवत नगर चौराहा तक गली की सड़के पूरी तरह से टूट चुकी है। नया टोला चौराहा के पास तो बारिश के दिनों में तलाब जैसा दृश्य दिखाई देता है। लोगों के लिए पैदल चलना तक मुश्किल हो जाता है। 12 से 15 मीटर चौड़ी गली के इस लिंक पथ का भागवत नगर चौराहा तक यही हाल है।
ट्रांसपोर्ट नगर में लिंक रोड का नामो निशान तक नहीं
ट्रांसपोर्ट नगर में तो लिंक रोड का हाल तो और भी बूरा है। कई गलियों से रोड का अस्तित्व ही समाप्त हो गया है। हम गाडिय़ों के आने-जाने और लगने वाले यार्ड की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि कई ऐसे लिंक रोड या मुहल्लों की गलियां है। जहां रोड का नामो निशान तक मिट गया है। एनआरआई पम्प से गेट नंबर चार की ओर ट्रांसपोर्ट नगर आते हैं। तब बारिश के दिनों में कीचड़ भरी सड़कों से आपका सामना होगा। इन गलियों में पैदल चलना तो नामुमकिन-सा है।
लोगों का कोर्ट
1 यह दिक्कत काफी समय से है। में तीन सालों से ट्रांसपोर्ट नगर में रह रहा हुँ । तब से यही स्थिति है। पता कि यह कब तक ठीक होगा।
रौशन कुमार, ट्रांसपोर्ट नगर पटना
2 गलियों को कोई भी देखने वाला नहीं है। जब सड़के खराब होती है तब बारिश के मौसम में यह काफी तकलीफदेह होता है। अभी मुहल्ले के लोग इस तकलीफ से जूझ रहे हैं।
बृजकिशोर सिंह
पटना ट्रांसपोर्ट नगर
3 एजी कॉलोनी में सड़के काफी खराब है। जबकि यह पटना के वीआईपी कॉलोनी में आता है। मुझे आईजीआईएमएस से राजीव नगर की ओर आना था। लेकिन बीच में कुछ दूर यह चलने के लायक नहीं है।
शिव कुमार