क्कन्ञ्जहृन्: बंद के दौरान गुरुवार को सड़कों पर जाम, बवाल और आगजनी वाले लोगों पर पटना पुलिस ने शिकंजा कसने की कवायद शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उत्पात करने वाले लोगों की पहचान कर मामला दर्ज कर कार्रवाई होगी। एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को उपद्रवियों की पहचान कर मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक विभिन्न थानों में 39 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

28 गाड़ी मालिकों पर केस

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 28 गाड़ी मालिकों पर एफआईआर दर्ज की है। इसमें वैसे गाड़ी मालिक शामिल हैं जिन्होंने अपनी गाड़ी सड़क पर खड़ा कर रोड जाम किया था। सबसे ज्यादा बिहटा थाना में 10 गाड़ी मालिक पर मामला दर्ज किया गया है।

बंद के दौरान जिन लोगों ने भी कानून को अपने हाथों में लिया है। उन सभी की पहचान कर मामला दर्ज किया जाएगा। किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।

-मनु महाराज, एसएसपी, पटना