पटना (इंटरनेट डेस्‍क)। Patna Sahib Lok Sabha Chunav Result 2024 News Updates: बिहार की राजधानी पटना के मुख्य शहरी क्षेत्र को कवर करती है पटना साहिब लोकसभा सीट। यह क्षेत्र काफी सालों से भाजपा का गढ़ माना जाता है। फिल्म स्टार और भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा 2009 और 2014 में पटना साहिब से सांसद बने। इसके बाद जब शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा छोडकर कांग्रेस ज्‍वाइन कर ली तो बीजेपी ने रविशंकर प्रसाद को मैदान में उतारा और वे 2019 के चुनाव में यहां से सांसद बने। 2019 चुनाव में रविशंकर प्रसाद (भाजपा) ने कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा को 2,84,657 वोटों से हराया था। केंद्रीय मंत्री रहे रविशंकर प्रसाद के मुकाबले में अन्‍य पार्टियों से इस बार कई नई चेहरे हैं। ऐसे में यहां से भाजपा को कड़ी टक्कर मिलने की उम्‍मीद कम ही है।

प्रदेश की राजधानी पटना की दो लोकसभा सीटों में से पटना साहिब में एनडीए से भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद तो पाटलिपुत्र से आइएनडीआइए से राजद प्रत्याशी मीसा भारती ने चुनाव जीत लिया है। हाईप्रोफाइल व कायस्थ बहुल सीट पटना साहिब हमेशा से भाजपा का गढ़ रही है। 2009 व 2014 में एनडीए के भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा तो 2019 में रविशंकर प्रसाद रिकार्ड 2 लाख 84 हजार 657 मतों से विजयी रहे थे। इसके पूर्व जब पटना में सिर्फ एक लोकसभा सीट पटनासाहिब ही थी तो 2004 में यहां से राजद के टिकट पर रामकृपाल यादव चुनाव जीते थे और 2014 में भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके पूर्व डा। सीपी ठाकुर तीन बार पटना साहिब सीट से लोकसभा सदस्य रहे थे। इस बार रविशंकर प्रसाद को 4 लाख 96 हजार 757 तो अंशुल को 3 लाख 69 हजार 984 वोट मिले। यहां नोटा के तहत 4855 मतदान हुआ। यहां कुल 17 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे थे। यहां के छह विधानसभा क्षेत्रों में से बख्तियारपुर व फतुहा में लगातार कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल बढ़त बनाए रहे। हालांकि, शहरी क्षेत्र पटना साहिब, कुम्हरार, दीघा व बांकीपुर के मतदाताओं ने रविशंकर को कड़े संघर्ष के बाद जिता दिया।

पटना साहिब लोकसभा सीट पर किस प्रत्‍याशी को मिले कितने वोट और कौन बढ़ रहा जीत की ओर, पढ़ें:

क्रम संख्‍या पटना साहिब लोकसभा प्रत्‍याशी और पार्टी मिले वोटों की संख्‍या
1 रविशंकर प्रसाद (भाजपा)
581327 (+ 154070)
3 अंशुल अविजित (कांग्रेस)
427257 ( -154070)