- एयरपोर्ट हो रहा सैनिटाइज, शारीरिक दूरी के लिए जगह-जगह बनाए गए मार्क, वेब कैमरा आइडी से चेकिंग की व्यवस्था

PATNA : लॉकडाउन में ढील के बाद सोमवार से एटना एयरपोर्ट से 17 विमानों का परिचालन शुरू हो जाएगा। पटना से मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद सहित दस शहरों के लिए विमानों का परिचालन होगा। इसके साथ पटना से अब स्पाइस जेट की एक और फ्लाइट शुरू हो रही है, जो जयपुर-वाराणसी-पटना और फिर पटना-वाराणसी-जयपुर के लिए उड़ान भरेगी। सूत्रों की मानें तो दो से तीन फ्लाइट की संख्या और बढ़ सकती है। एयरपोर्ट पर सेंसर हैंड सैनिटाइजर मशीन और वेब कैमरा आइडी चेकिंग की पूरी व्यवस्था की जा रही है। इसे लेकर शुक्रवार को पूरे एयरपोर्ट को सैनिटाइज किया गया। पटना एयरपोर्ट के निदेशक बीसीएस नेगी भी शुक्रवार को टीम के साथ थे। शारीरिक दूरी के लिए चेकिंग काउंटर से लेकर रनवे तक यात्रियों के खड़ा होने के लिए मार्क बनाए गए हैं।