पटना ब्‍यूरो।

पेयजल के लिए लगाए गए प्याऊ में प्यूरिटी का भी नहीं ख्याल नहीं रखा जा रहा है। पटना में भीषण गर्मी के दौर को देखते हुए निगम ने आर ब्लॉक, स्टेशन, बोरिंग रोड चौराहा, सचिवालय, गांधी मैदान, बाजार समिति, और नेहरू पथ पर प्याऊ लगाया है। लेकिन बहुत जगह इन प्याऊ में या तो पानी ही नहीं है। पानी अगर है भी तो वहां कोई ग्लास नहीं है। फिर प्यूरिटी की बात करें तो इसका टीडीएस लेवल 900 तक जा रहा है। इससे इसकी शुद्धता का अंदाजा लगाया जा सकता है। सामान्य तौर पर तीन सौ टीडीएस लेवल तक का पानी पीने के योग्य समझा जाता है। लेकिन यहां पर खतरनाक स्तर से भी उपर टीडीएस लेवल का पानी पेयजल के लिए रखना लोगों के बीमार करने के पर्याप्त है। पानी की इसी प्यूरिटी लेवल को लेकर दैनिक जागरण आईनेक्सट की टीम ने अलग-अलग जगहों के पानी के टीडीएस लेवल की जांच की और इसके चौंकाने वाले परिणाम आए हैं।

म्यूजम के सामने लगे प्याऊ का टीडीएस लेवल 950

पटना के बिहार म्यूजम के पास लगाए गए प्याऊ में पानी तो था। लेकिन पिलाने वाला यहां पर कोई नहीं था। जब हमने तस्वीर ली तब एक महिला आई और उसने बताया कि यहां पर वह पानी पिलाने को लेकर उसकी तैनाती है। जब हमने यहां के टीडीएस लेवल की जांच की तो यह सामान्य से कहीं ज्यादा 950 टीडीएस लेवल तक पहुंचा गया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां पर का पानी पीने के तो बिलकुल भी योग्य नहीं था।

इनकम टैक्स गोलंबर

इनकम टैक्स गोलंबर के पास भी निगम की ओर से प्याऊ की व्यवस्था की गई है। पानी का शुद्धता मानक यहां पर भी खरा नहीं उतर सका। यहां का टीडीएस लेवल भी 950 तक था। यहां पर आते जाते लोग इसी पानी का धड़ल्ले से पीए जा रहे थे।

पटना विमेंस कॉलेज

पटना विमेंस कॉलेज के बाहर प्याऊ लगाया गया है। लेकिन यहां पर स्थिति कुछ बेहतर है। यहां पर पानी की शुद्धता लेवल की बात करें तो 250 टीडीएस था। जो कि खतरनाक स्तर से कम था। लेकिन यहां पर न तो कोई पिलाने वाला था और न ही पीने के लिए कोई ग्लास की व्यवस्था की गई थी।

गांधी मैदान ज्ञान भवन के पास प्याऊ में पानी नहीं

गांधी मैदान के ज्ञान भवन के सामने निगम की ओर से प्याऊ लगाया गया है। लेकिन यहां पर पानी थी ही नहीं तो फिर टीडीएस लेवल की बात ही नहीं आती है। हालांकि यहां पर कई प्यासे लोग इस उम्मीद में आ रहे थे कि यहां उनकी प्यास बुझ जायेगी। लेकिन प्याऊ के पास आने पर उन्हें निराशा ही हाथ लग रही थी।

नेहरू पथ

नेहरू पथ के पास पंचमुंखी हनुमान मंदिर से पहले प्याऊ में पानी का लेवल 500 टीडीएस

नेहरू पथ पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के पहले यात्री शेड के पास प्याऊ की व्यवस्था की गई है। लेकिन यहां का भी टीडीएस लेवल खतरनाक स्तर से उपर है। हमने जब यहां के टीडीएस लेवल की जांच की तो यह 500 के लेवल को भी क्रॉस कर रहा था।