पटना (ब्यूरो)। पटना में इन दिनों लग रही भीषण जाम ने लोगों को परेशान कर रखा है। जाम में फंसे लोगों ने बताया कि ये लगभग रोज का आलम है.जाम में स्कूल के बच्चे भी परेशान दिखे। बच्चों ने खुद अपनी तकलीफ बतायी और कहा कि वो रोज काफी देर से घर पहुंच पाते हैं। इसी तरह भूखे प्यासे जाम में जूझना पड़ता है। गर्मी में लगे भीषण जाम के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम में फंसे लोग त्राहिमाम कर रहे थे। लोग कभी स्थानीय प्रशासन को कोस रहे थे तो कभी जाम को। शुक्रवार को पाटलिपुत्रा चौराहे से लेकर साईं मंदिर और कुर्जी मोड़ तक लगे भीषण जाम ने लोगों को पसीने छुड़ा दिये। एक तो भीषण गर्मी ऊपर से सड़क जाम से स्कूली बच्चे परेशान हो उठे। बच्चे तपती गर्मी में स्कूली वाहन,ऑटो, मोटरसाइकिल के साथ पैदल घरों के लिए निकलते थे लेकिन सड़क जाम में वो घंटो फंसे रहें। जाम ऐसा की लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया।

सबसे ज्यादा बच्चों को परेशानी
चिलचिलाती धूप में जाम में फंसकर लोग परेशान दिखे और एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए काफी मशक्कत करते नजर आए। जाम के कारण सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ी स्कूली बच्चे स्कूल के वाहन में बैठकर घंटों जाम में परेशान दिखे। वहीं ऑटो अथवा टोटो से स्कूल जाने वाले बच्चे भी जाम में फंसकर भीषण गर्मी और लू की चपेट में झुलसते नजर आए। आये दिन इस प्रकार की समस्या से पटनाइट्स को जूझना पड़ रहा है।