पटना ब्‍यूरो। बाबत आर्थिक अपराध इकाई ने एक वाट्सएप नंबर जारी किया है। जिसपर मैसेज कर कंटेंट को हटवा सकते हैं। आर्थिक अपराध इकाई ने वाट्सएप नंबर : 8544428404 व ईमेल आईडी : spcyber-bih@gov.in जारी किया है। वाट्सअप नम्बर व ईमेल के माध्यम से आम नागरिक किसी भी संवेदनशील, आपत्तीजनक या भ्रामक पोस्ट के लिंक को आर्थिक अपराध इकाई में कानूनी कार्रवाई हेतु भेज सकते हैं। यह यूनिट 24&7 कार्यरत रहेगा।
ईओयू ने सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग और पेट्रोलिंग के लिए एक यूनिट का भी गठन किया है। इस यूनिट को डीएसपी रैंक के ऑफिसर लीड करेंगे। उनके अंडर में दो और डीएसपी काम करेंगे। इसके अलावा एक इंस्पेेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर के साथ 15 कांस्टेबल इस टीम के हिस्सा होंगे। यह यूनिट 24&7 तीन शिफ्टों में काम करेगी।

पोस्ट संवेदनशील पाए जाने पर हटाए जा सकेंगे
सभी जिलों में सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग के लिए नोडल पदाधिकारी भी नियुक्त किए जा रहे हैं जो न्यूनतम पुलिस निरीक्षक स्तर के पदाधिकारी एवं साइबर डोमन में दक्ष होंगे। आर्थिक अपराध इकाई में स्थापित सोशल मीडिया पेट्रोलिंग एवं मॉनिटरिंग यूनिट जिला के सोशल मीडिया मॉनिटरिंग हेतु इन नोडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करेंगे। आर्थिक अपराध इकाई पटना स्थित सोशल मीडिया यूनिट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संवेदनशील पोस्ट पाये जाने पर इसे हटाने, वेबपेज को ब्लॉक करवाने एवं नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।