-मेन सड़क पर 11 तो गलियों में 12 बजे तक शटर बंद

PATNA: लॉकडाउन के पहले दिन सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा रहा। सुबह 7 बजे से दुकानें खुल गईं। मोहल्ले की दुकानों में भीड़ रही, लेकिन मुख्य बाजारों में भीड़ नहीं दिखी। सुबह 10 बजे के बाद कुछ भीड़ दिखी लेकिन वह भी सामान्य दिनों की तरह ही थी। दूध और डेली इस्तेमाल होने वाले सामानों को लेकर लोग घर चले गए। हालांकि सब्जी की दुकानों पर अलग ही नजारा रहा।

सब्जी मंडी में टूटे नियम

लॉकडाउन के पहले दिन सब्जी मार्केट्स की बात करें तो अधिकांश जगह लोगों की भीड़ नजर आई। कहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा था तो कहीं इस नियम की धज्जियां उड़ रही थी। अंटा घाट की बात करें तो न सिर्फ खरीदार मास्क पहने हुए थे बल्कि बेचने वाले ने भी सोशल डिस्टेंसिंग रखी थी, लेकिन वहीं मुसल्लहपुर हाट सहित बाजार समिति में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी। अब भी नहीं सुधरे तो ये लापरवाही सभी लोगों पर भारी पड़ सकती है।