PATNA

: खगौल नगर परिषद् खगौल के वार्ड 5 और 10 की जनवितरण प्रणाली दुकान से खराब राशन मिलने पर सोमवार को लाभाíथयों ने जमकर हंगामा किया। गंदा व सड़ा हुआ चावल, दाल और गेहूं को लेने से लाभाíथयों ने साफ मना कर दिया। डीलर के खिलाफ सभी हंगामा कर रहे थे। पार्षद रामप्रवेश चौधरी व विभूति भूषण गुप्ता ने बताया कि वार्ड डीलर वीरेंद्र कुमार यादव के द्वारा सड़ा हुआ चावल और दाल का वितरण किया जा रहा था। इसको लेकर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और सड़ा हुआ चावल व दाल लेने से इन्कार कर दिया। लोगों का कहना है कि अभी अगस्त माह का राशन दिया जा रहा है जबकि जून और जुलाई का राशन नहीं मिला है। अधिकांश लोगों को यह कह कर लौटा दिया जा रहा था कि आपका कार्ड रद हो गया है। भारतीय खाद निगम, भारत सरकार की सलाहकार समिति सदस्य संगीता सिन्हा ने बताया कि स्थानीय लोगों ने शिकायत की है। संबंधित अधिकारियों से मिलकर समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा।