पटना ब्यूरो। धवलपूरा स्थित बाल्डविन अकादमी में रविवार को विंटर कार्निवल का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन स्कूल के डायरेक्टर प्रभाष कुमार, प्रिंसिपल डॉ। राजीव रंजन सिन्हा, रामेश्वर सिंह, पुष्पा सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया। कार्निवल स्टूडेंट्स और टीचर्स की ओर से 45 स्टॉल लगाए जिसमें से 18 स्टॉल बिहार के पारंपरिक खाद्य पदार्थो के थे। जहां लिट्टी-चोखा व अन्य खाद्य पदार्थ खाने के लिए हजारों की संख्या में पैरेंट की भीड़ उमर पड़ी। इसके अलावा कई गेम के स्टॉल लगाए गए। फीड द जोकर, रिंग द बोतल के स्टॉल पर बोतल में रिंग फेंकते हुए दर्शक दिखे। मौके प्रिंसिपल राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि एग्जाम का समय नजदीक है। एग्जाम नजदीक होने की वजह से स्टूडेंट्स तनाव रहता है इस तनाव को दूर करने के लिए समय-समय पर स्कूल की ओर से इस तरह की कार्यक्रम आयोजित की जाती है। भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में आए अभिभावक भी कार्निवल का खूब तारीफ किए। अभिभावकों ने बताया कि बिहार के लुप्त होते व्यंजनों का स्वाद यहां चखने को मिला। इस कार्निवाल प्रवेश शुल्क के तौर पर प्रवेश किया। अंत में लकी ड्रा के माध्यम से कार्निवाल में आए लोगों को सम्मानित किया गया।