पटना (ब्यूरो)। पटना शहर में ट्रैफिक रूल्स को ठेंगा दिखाने वालों के खिलाफ संडे को भी अभियान चलाया गया। जहां एक ओर ट्रैफिक पुलिस चौक-चौराहों पर मुस्तैद रही तो दूसरी ओर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट और रेडियो सिटी के अभियान 'सेफ्टी फस्र्ट, हेलमेट मस्टÓ के तहत ग्राउंड पर जागरूकता का कारवां आगे बढ़ा। इसके अंतर्गत पूरी तैयारी के साथ हमारी टीम ने शहर के तीन प्रमुख स्थानों पर विजिट किया और हेलमेट नहीं पहने वालों (डिफाल्टरों) को हेलमेट का महत्व बताते हुए चालान से पहले इस बात की शपथ दिलाई गई कि वे जब भी बाइक या अपनी स्कूटी से निकलेंगे तो हेलमेट पहन कर ही निकलेंगे।

गांधी मैदान, कारगिल चौक कई मामले मिले, बिना हेलमेट के

राजधानी पटना के हार्ट में बसे कारगिल चौक के पास कई ऐसे पटनाइट्स मिले, जिन्होंने हेलमेट नहीं लगाया था। खास तौर पर सरकार की ओर से टू व्हीलर के पीछे बैठे व्यक्ति को भी हेलमेट पहनने को कहा गया है। लेकिन अधिकांश हेलमेट नहीं लगाए हुए थे। इस दौरान दैनिक जागरण आई नेक्स्ट टीम की मौजूदगी में कई व्यक्ति ट्रैफिक पुलिस वालों ने पकड़े। वहीं, दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की और रेडियो सिटी ने उन्हें हेलमेट नियमित रूप से पहनने की शपथ दिलाई।

हेलमेट नहीं पहनने के बहाने

कुर्जी मोड पर भी कई जगहों पर चेकिंग अभियान में बिना हेलमेट वाले पकड़े गए और उन्हें हेलमेट नहीं पहने जाने के कारण उन्हें चालान के लिए ट्रैफिक पुलिस वालों ने बुलाया। तभी दैनिक जागरण आई नेक्स्ट और रेडियो सिटी की ओर से ऐसे सभी लोगों को हेलमेट पहनने और बैक सीट में बैठे लोगों को भी इसे पहनने और आस-पास के लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

बुद्धा कॉलोनी के पास

बुद्धा कॉलोनी के पास भी दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से अभियान जारी रखा गया। इस दौरान उन्हें जागरूक करने के उदेश्य से दैनिक जागरण और रेडियो सिटी की ओर से सभी बिना हेलमेट वाले लोगों को हेलमेट पहनने की शपथ दिलाई गई। अन्य लोगों ने भी इस अभियान की सराहना की और लोगों को जागरूक करने के लिए बेहत अच्छा अभियान बताया। यह अभियान सोमवार को भी शहर के अन्य स्थानों पर चलाया जाएगा और शपथ दिलाई जाएगी।