PATNA : मालवाहक जहाज पार कराने के लिए सोमवार की शाम भद्रघाट स्थित पीपा पुल को खोला गया। खोलने और इसे जोड़ने में लगभग दो घंटे का समय लगा। इस दौरान पीपा पुल के रास्ते पटना से हाजीपुर की ओर आने-जाने वाले वाहनों का परिचालन बाधित रहा। पूर्व सूचना न होने तथा यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा चालकों को रास्ते में जानकारी नहीं दिए जाने के कारण सैकड़ों वाहनों का प्रवेश पीपा पुल जाने के रास्ते में हो गया। गायघाट से लेकर भद्रघाट तक अशोक राजपथ पर शाम लगभग पांच बजे से जाम लगा रहा। इसमें फंसे लोग परेशान होते रहे। रात साढ़े छह बजे के बाद ही पीपा पुल पर वाहनों का परिचालन शुरू हु़आ। जाम देख कर बहुत सारे वाहन लौट कर महात्मा गांधी सेतु के रास्ते आगे निकले। सेतु के पश्चिमी ¨सगल लेन पर भी वाहनों का परिचालन रुक-रुक कर होता रहा।