पटना(ब्यूरो)। अनुमंडल के अशोक राजपथ स्थित मुख्य सड़क पर जगह-जगह खोदे गए गड्ढे लोगों की परेशानी बने हुए हैं। नमामि गंगा प्रोजेक्ट के तहत बड़े गड्ढे खोदकर लगभग दो वर्षों से काम किया जा रहा है। अनुमंडल कार्यालय से तख्त श्री हरिमंदिर तक की लगभग चार किलोमीटर की दूरी में 25 बड़े गड्ढे खोदने के बाद भरने का आधा-अधूरा काम किया गया है। खुदे गड्ढों के कारण मार्ग में ई-रिक्सा पलट रहे हैं और लोग घायल हो अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। क्षतिग्रस्त होने के बाद उन गड्ढों को ठीक ढंग से नहीं भरा गया। प्रोजेक्ट वाले मुख्य सड़क को दुरुस्त करना भूल गए हैं। मार्ग में कई स्थानों पर आधा फीट कट सड़क नीचे है तो कई जगहों पर आधा फीट ऊपर। डेढ़ वर्ष बीतने के बाद भी उन कट को नहीं ठीक करने से राहगीरों की परेशानी बढ़ी हुई है। कब कौन हादसों का शिकार हो जाए कहना मुश्किल है। यही कारण है कि अनुमंडल से चार किलोमीटर की दूरी पर तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब की दूरी पर जाम लगने से लोगों को पहुंचने में दो से तीन घंटे लग रहे हैं। जाम लगने च्े मच्छरहट्टा मनिहारी मंडी, रामबाग कपड़ा मंडी, मारूफगंज के किराना मंडी तथा मंसूरगंज के खाद्यान्न मंडी के व्यवसायियों का कारोबार प्रभावित हो रहा है। ऊबड़-खाबड़ सड़क पर श्री गुरु गोङ्क्षवद ङ्क्षसह अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचनेवाले मरीजों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग में पडऩेवाले आधा दर्जन से अधिक सरकारी व निजी विद्यालय कच् बच्चों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। इस संबंध में नागरिकों का कहना है कि जिम्मेदार ही बेपरवाह हैं तो आम आदमी को तो परेशानी झेलनी ही पड़ेगी।