पटना (ब्यूरो)। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पटना में इस बार पहले फेज के प्लेसमेंट सीजन में ग्रेजुएट बैच 2022 को अबतक 252 प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं। यह सभी टॉप कंपनियां हैं। यह जानकारी संस्थान के पीआरओ सह फैकल्टी राजेंद्र प्रमाणिक ने दी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पिछले साल इसी वक्त तक 96 ऑफर मिले थे यानि इस बार प्लेसमेंट मिलने की संख्या में अबतक 162.50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

बढ़ा प्री प्लेसमेंट ऑफर
संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर कृपाशंकर सिंह ने बताया कि 2022 में जहां 24 प्री-प्लेसमेंट ऑफर मिले थे वहीं इस बार अबतक 37 प्री-प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं। इस प्रकार प्री-प्लेसमेंट ऑफर में भी 54.16 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि इस बार प्लेसमेंट में 30 नयी कंपनियों ने पहली बार प्लेसमेंट के लिए संस्थान में दस्तक दिया है। इनमें जोमैटो, प्लूटस रिसर्च, ओयो रूम्स, टेक्सस इंस्ट्रूमेंशन, हाउसिंग डॉट कॉम, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, नेट एप्प, अनएकेडमी, सियर्स, फ्लिपकार्ट, क्वालकॉम, पेटीएम, टाटा डिजिटल व स्टरलाइट टेक्नोलॉजी जैसी कंपनियां शामिल हैं। इनमें सॉफ्टवेयर एंड आईटी, फिनांस एंड बैंकिंग, एनालिटिक्स एंड कंसल्टिंग, कोर इंजीनियरिंग, ई-कॉमर्स, ऑटोमोबाइल्स, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्यूफैक्चरिंग व हेल्थ केयर से संबंधित कंपनियों ने प्लेसमेंट ऑफर किया है।

40 लाख से उपर 46 ऑफर
संस्थान द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभी तक 40 लाख या उससे उपर के पैकेज के लिए 46 ऑफर, 30 लाख या उससे ज्यादा के पैकेज के लिए 30 ऑफर मिले हैं। इस वर्ष बीटेक स्टूडेंट्स का एवरेज पैकेज 26.95 लाख रुपए जबकि एमटेक स्टूडेंट्स का एवरेज पैकेज 14.96 लाख रुपए है।

9 स्टूडेंट्स को सबसे ज्यादा पैकेज
कृपा शंकर सिंह ने बताया कि इस वर्ष प्लेसमेंट में डोमेस्टिक कंपनियों में सबसे ज्यादा का पैकेज ओरेकल कंपनी द्वारा संस्थान के नौ स्टूडेंट्स को दिया गया है। कंपनी ने इन छात्रों को 61.3 लाख रूपये सलाना का पैकेज ऑफर किया है। इसके अलावा एटलेसन ने छह स्टूडेंट्स को 57.4 लाख रूपये सलाना, एमटीएक्स ने एक छात्र को 51.10 लाख, एडोबी इंडिया ने नौ स्टूडेंट्स को 48 लाख रूपये व गूगल इंडिया ने 10 स्टूडेंट्स को 46.5 लाख रूपये सलाना का पैकेज ऑफर किया है। वहीं हाइएस्ट इंटरनेशनल पैकेज एक्सेंचर जापान की तरफ से ऑफर किया गया है। कंपनी ने तीन स्टूडेंट्स को 47.9 लाख रूपये दिए है। इस वर्ष के टॉप रिक्रूटर कंपनियों में लार्सन एंड टूब्रो, स्प्रींक्लर, डिलोइटी, एनएसएल हब, धानी, ऑप्टम, मीडिया डॉट नेट, बॉश, गेम्सक्राफ्ट, मैथवर्कस, ट्रीलॉजी इनोवेशन व स्मार्टक्वाइन शामिल हैं।

सीएसई में सबसे ज्यादा प्लेसमेंट
कृपा शंकर सिंह ने यह भी जानकारी दी कि सबसे ज्यादा प्लेसमेंट कंप्यूटर साइंस एंड इंजिनियरिंग के स्टूडेंट्स को हुआ है। इस ब्रांच से अबतक 96 प्रतिशत छात्रों को प्लेसमेंट ऑफर किया गया है। इसके बाद इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मेकानिकल, सिविल व केमिकल इंजिनियरिंग के स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट ऑफर किया गया है। बीटेक के 78 व एमटेक के 40 प्रतिशत स्टूडेंट्स प्लेस्ड हो चुके हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्लेसमेंट, पैकेज व कंपनियों की संख्या में अभी और वृद्धि होगी क्योंकि अभी कई कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आने वाली हैं।