पटना ब्‍यूरो। पटना नगर निगम के सौजन्य से चल रहे मतदाता-जागरूकता-अभियान के तहत इंडियन वोटर्स लीग के मंच से मां गंगा के पावन तट पर खुले आसमान के नीचे भव्य युवा कवि-समनेलन का आयोजन किया गया जिसमें पटना नगर निगम की स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर और मतदाता जागरूकता अभियान की आइकॉन नीतू नवगीत ने 1 जून को आवश्यक रूप से मतदान करने की अपील की। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि आचार्य विजय गुंजन ने की जबकि मंच-संचालन चर्चित युवा कवि उत्कर्ष आनंद भारत ने किया। स्मरण रहे कि पटना नगर निगम द्वारा मतदाता-जागरूकता- अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं , सांस्कृतिक आयोजनों , खेल व युवा कवि-सम्मेलनों के माध्यम से मतदाताओं में जागरूकता उतपन्न बड़ी ही तेजी से किया किया जा रहा है। ज्यों-ज्यों मतदान की तिथि नजदीक आ रही है , ऐसे कार्यक्रमों से मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्सुकता तीव्र से तीव्रतर होती जा रही है।

-क्रिकेट के साथ कविता पाठ
युवा कवि-समनेलन की खास बात यह रही कि विभिन्न क्षेत्रों से आए युवा कवियों ने विस्तृत मैदान में सधे हुए खिलाडिय़ों के द्वारा खेले जा रहे क्रिकेट और चारों ओर बैठे दर्शकों और संगीत के गुनगुने धुनों के आनंदमय परिवेश में एक से बढ़कर एक कविताएं - गीत व गजलें सुनाईं जिनके तरन्नुम में श्रोतागण मंत्रमुग्ध होते रहे , बीच-बीच में पटना नगर निगम की ब्राण्ड एम्बेसडर उत्पाद चेहरा लोक गायिका और चर्चित कवयित्री डॉ। नीतू नवगीत की जादुई आवाज वातावरण को गुंजायमान करती रही। गली में आज चांद उतरा के मुखड़ों व अन्तराओं ने तो आयोजन में चार चाँद लगा दिया
युवा कवियों में प्रमुख थे सर्वश्री अमृतेश कुमार मिश्रा , निखिल कुमार , उत्कर्ष आनंद भारत , पवन सौरभ आदि.अध्यक्षीय उद्बोधन के क्रम में आचार्य विजय गुंजन ने मां गंगा को समर्पित एक गीत-चेतना की कविता के साथ-साथ मतदाताओं में जागरूकता उतपन्न करने के उद्देश्य से सद्य: जात छांदस कविता भी सुनाई ।