मिठाईयों के सैंपल लिए गए
शुक्रवार को फूड इंस्पेक्टर सुदामा चौधरी के नेतृत्व में हनुमान मंदिर और जंक्शन के निकट आधे दर्जन मिठाई की दुकानों में छापेमारी की गई। कई शिकायतों को अधिकारियों ने सही पाया। सभी संदिग्ध मिठाईयों के सैंपल लिए गए हैं। सैंपल टेस्ट के रिजल्ट आने के बाद इन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हर मुहल्ले में है 'जहर' की दुकान
स्टेशन के समीप हुई छापेमारी महज एक बानगी है। राजधानी के सभी मुहल्लों में मीठे 'जहर' की दुकान खुली है। सरकार की ओर से इसकी चेकिंग के लिए बॉडी तो है, जो इनकी क्वालिटी की जांच कर सके। लेकिन सारी जांच की प्रक्रिया फाइलों पर ही पूरी हो जाती है। मिली जानकारी के अनुसार पटना में सप्लाई होने वाले पनीर और खोवा में भी अधिकतर सिंथेटिक दूध और दूसरे तरह के केमिकल्स का यूज हो रहा है। हर बार फेस्टिव सीजन या वेडिंग सीजन में मिलावट का कारोबार बढ़ जाता है। इसके पीछे एक पूरा नेटवर्क काम कर रहा है। जिसने अपनी गहरी जड़ें राजधानी की छोटी-छोटी दुकानों तक फैला रखी हैं।