पटना ब्यूरो।चोरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने को लेकर पुलिस पर सवाल भी उठते रहे हैं। लेकिन अब पुलिस ने चोर नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके नौ सदस्यों को अलग-अगल स्थानों से अरेस्ट किया है। पुलिस के अनुसार पुलिस चोरी के दो मामलों की पहले से जांच कर रही थी। उसी सिलसिले में एक चोर को अरेस्ट किया गया था। जो इस वारदात में शामिल था। उसकी निशानदेही पर ही अन्य चोरों को अरेस्ट किया गया है। वहीं दो चोर अभी भी फरार हैं जिन्हें पुलिस जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

संदिग्ध ऑटो के सहारे चोरों तक पहुंची पुलिस
नवंबर 2023 में पिरबहोर थाना क्षेत्र के एक कपड़ेे के दुकान से चोरी की घटना हुई थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही ही थी कि पिरबहोर थाना क्षेत्र से ही 25 जनवरी को कपड़ा के दुकान से ही दूसरी बार चोरी हो जाती है। दोनों मिलाकर कुल 18 लाख के कपड़े की चोरी हुई थी। इस मामले में पुलिस को सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध ऑटो दिखा। जिसपर चोरी का कपड़ा लादकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने उस ऑटो मालिक को हिरसात में लेकर पूछताछ की। जिसके बाद पूरे नेटवर्क के बारे में पुलिस को पता चला। इनमें पांच चोरी करने के आरोपी हैं। एक टेंपो का चालक जो चोरी का सामान लाता था और तीन चोरी का सामान खरीदने वाला दुकानदार है। एक हथियार सप्लायर को भी गिरफ्तार किया गया है.
थाना भवन ध्वस्त होने पर मिले हथियार तो शुरू किया आपराधिक कारोबार
लगभग 15 वर्ष पहले जक्कनपुर थाना पुरंदरपुर चांदपुर बेला मोहल्ले की एक सकरी गली स्थित भाड़े के मकान में अवस्थित था। नया भवन बनते ही थाना वहां शिफ्ट हो गया। कुछ वर्ष बाद पुराने भवन को ध्वस्त कर दिया गया। वहां से दो-तीन वर्ष पहले मलबा हटाया जाने लगा तो जंग लगे आठ कट्टे मिले। पुरंदपुर के ही रोहित ने उन्हें रख लिया। साफ-सफाई कर उपयोगी बनाया, फिर दोस्त रोहित के जरिये अपराधियों को भाड़े पर देने लगे। इस रहस्य से पर्दा तब उठा, जब पीरबहोर थाने की पुलिस ने अशोक राजपथ स्थित सस्ता खादी भंडार और ज्योति सिंथेटिक दुकान में हुई चोरियों का उद्भेदन किया। रोहित और रोशन समेत 10 आरोपित दबोचे गए। उनके पास से रिवाल्वर, दस कट्टा और दो कारतूस भी मिले। रोहित और रोशन के विरुद्ध जक्कनपुर थाने में भी आम्र्स एक्ट की प्राथमिकी की गई है। वहां की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इसकी जानकारी टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने दी.
दो हजार में भाड़े पर लिया था कट्टा
आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वे अपनी सुरक्षा के लिए हथियार भी साथ रखते थे। दो हजार रुपये प्रति कट्टा की दर से रोहित उन्हें हथियार मुहैया कराता था। पुलिस ने जब रोहित को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने रोशन का नाम उगला। उसे हिरासत में लेने के बाद घर की तलाशी ली गई, जहां से रिवाल्वर और आठ कट्टे मिले। सभी कट्टों पर जंग लगा था। सख्ती से पूछताछ करने पर रोशन ने पुलिस भवन के मलबे से कट्टे मिलने की बात स्वीकार की।
दो दुकानदार भी हुए गिरफ्तार
डीएसपी ने बताया कि चांदपुर बेला निवासी पंकज की विधायक रोड में अमित इंटरप्राइजेज के नाम से दुकान है। वहां से चोरी हुए कपड़ों के थान बरामद किए गए। इसके बाद राहुल को गिरफ्तार किया गया। वहीं, रामकृष्ण नगर स्थित श्रीसाईं वस्त्रालय में छापेमारी कर दुकानदार शंकर कुमार को पकड़ा गया। दोनों दुकानों से लगभग चार लाख रुपये का माल बरामद हुआ।