पटना (ब्यूरो)। 'अंधेरी रातों में सुनसान राहों पर हर जुल्म मिटाने को एक मसीहा निकलता हैÓ। ये गाना तो आपने सुना होगा ये रील लाइफ है लेकिन आज आपको पटना के सुनसान राहों की रियल जानकारी देने जा रहे है। जिसे पढ़कर आप भी चौंक जाएंगे। राजधानी की सड़कों पर सुनसान रात में कहीं किसी के साथ कोई दुर्घटना या अनहोनी हो जाए, तो उसका भगवान ही मालिक है। प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस की मे आई हेल्प यू केबिन बनी है। जहां मुसीबत में फंसे लोग यहां से मदद ले सकते हैं। लेकिन रात में अधिकांश मे आई हेल्प यू पर पुलिसकर्मी तैनात नहीं रहते हैं। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने देर रात शहर के वीआईपी इलाके के पांच थाना क्षेत्र का मुआयना किया। इस दौरान पता चला कि किसी भी मे आई हेल्प यू केबिन के पास पुलिस नहीं दिखी।

यहां हुई पड़ताल
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने मंगलवार देर रात पाटलिपुत्र गोलंबर, पानी टंकी, बोरिंग रोड चौराहा, डाकबंगला होते हुए कारगिल चौक तक के चौक-चौराहों की पड़ताल की। इस दौरान कहीं भी पुलिस नहीं दिखी।

पाटलिपुत्र गोलंबर
पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र कापाटलिपुत्र गोलंबर के पास वीआईपी पाटलिपुत्र कॉलोनी है। इस गोलंबर पर कोई पुलिसकर्मी नहीं दिखा। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति या राहगीर के साथ कोई वारदात होती है तो मदद के लिए वहां कोई नहीं मिलेगा।

पानी टंकी
पाटलिपुत्र गोलंबर से आगे एसकेपुरी थाना के पास पानी टंकी तिराहा सुनसान दिखा। यहां भी पुलिसकर्मी नहीं दिखे। इस तिराहे से एक सड़क अटल पथ तो दूसरी बोरिंग की ओर जाती है। तीसरी सड़क अल्पना मार्केट की ओर जाती है।

बोरिंग रोड चौराहा
इसके बाद हमारी टीम बोरिंग रोड होते हुए बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड चौराहा पहुंची। वीआईपी इलाका होने के बावजूद यहां एक भी पुलिसकर्मी ड्यूटी पर नहीं दिखा। बताते चलें कि गांधी मैदान दानापुर मुख्य मार्ग, बेली रोड को जोडऩे वाली सड़क इस चौराहे से गुजरती है। यहां स्ट्रीट डॉग का जमावड़ा दिखा।
जिससे यहां से गुजरने वाले लोग परेशान दिखे।

हाई कोर्ट मोड़
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम कोतवाली थाना क्षेत्र के हाई कोर्ट मोड़ पर पहुंची। यहां भी राह चलने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए कोई प्रबंध नहीं था। मालूम हो कि यहां से 50 मीटर की दूरी पर पटना हाई कोर्ट और बिहार म्यूजियम है। यहां से बाइकर्स ओवर स्पीड में बाइक चलाकर जाते दिखे।

डाकबंगला
कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित डाकबंगला शहर का सबसे प्रमुख चौराहा है। यहां अपराध और हादसे बराबर होते हैं। यहां भी मे आई हेल्प यू का केबिन है। लेकिन हेल्प करने के लिए कोई पुलिसकर्मी नहीं मौजूद नहीं था।

कारगिल चौक
गांधी मैदान थाना के पास ही कारगिल चौक है। यहां से लगभग 50 मीटर की दूरी पर एसएसपी ऑफिस, 200 मीटर की दूरी पर डीएम आवास है। यहां भी मे आई हेल्प यू केबिन है। लेकिन यह सुनसान दिखी। लोगों की मदद के लिए एक भी पुलिसकर्मी नहीं दिखा।


चौक-चौराहों पर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम तैनात रहती है। वह दूसरी जगह भी पेट्रोलिंग करने जाती है।
- संजय कुमार, एएसपी लॉ एंड ऑर्डर