-बंगाली बांध और अमरासनी कोल में एक घंटे तक चली थी मुठभेड़, कई नक्सली जख्मी

LAKHISARAI: बिहार में लखीसराय जिले के नक्सल प्रभावित पीरी बाजार थाना क्षेत्र में बंगाली बांध और अमरासनी कोल के बीच जंगल में मंगलवार की शाम पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में जख्मी होने के बाद भी शीर्ष हार्डकोर नक्सली बालेश्वर कोड़ा साथियों सहित भागने में सफल रहा। पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान पुलिस से लूटी गई थ्री नाट थ्री राइफल व आठ कारतूसों के अलावा नक्सलियों के दैनिक उपयोग की कई सामग्री बरामद की। बुधवार को लखीसराय पुलिस कार्यालय में एसपी सुशील कुमार एवं सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के डीआइजी टी। दोर्जे ने बताया कि मुठभेड़ में कई नक्सली पुलिस की गोली से घायल हुए हैं। भागने के बाद वहां खून के निशान व कई चप्पलें पुलिस को मिली हैं। नक्सलियों के खिलाफ इस आपरेशन में एसएसबी, एसटीएफ और जिला पुलिस की टीम शामिल थी।

अंधेरे में भाग निकले नक्सली

उन्होंने बताया कि मंडे से ही सर्च आपरेशन जारी था। मंगलवार की शाम पीरी बाजार थाना क्षेत्र के बंगाली बांध और अमरासनी कोल के बीच हार्डकोर बालेश्वर कोड़ा मौजूद था। पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने उधर से फाय¨रग कर दी। अंधेरे का लाभ उठाकर नक्सली भाग निकले। करीब एक घंटे तक मुठभेड़ चली। इसके बाद सर्च आपरेशन में पुलिस से लूटी हुई एक रायफल, आठ कारतूस सहित अन्य कई सामग्री बरामद की गई।