पटना (ब्यूरो)। शहर में प्रदूषण का स्तर बीत पांच दिनों से 'वेरी पूअर' कैटेगरी में रह रहा है। गुरुवार को पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स 306 दर्ज किया गया। देश के सबसे प्रदूषित शहरों में शुमार होने के बाद भी यहां आम लोगों की ओर से किए जाने वाले उपायों में भी कोई प्रगति नहीं दिख रही है। इसका कारण उनके बीच 'क्लीन एयर एक्शन प्लान' के प्रति जागरूकता का अभाव है। यह महत्वपूर्ण इसलिए है कि क्योंकि इसमें सरकार के विभिन्न डिपार्टमेंट को क्या -क्या लक्ष्य तय करना है, इसके अलावा आम जन को भी क्या योगदान करना चाहिए, इसके बारे में बताया गया है। लेकिन हद तो यह है कि इसकी पूरी जानकारी ही नहीं है। यह बात दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से कराए गए सर्वे में सामने आया है।

शहर के लोग अवेयर नहीं
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से कराए गए सर्वे में लोगों से तीन प्रदूषण को लेकर तीन महत्वपूर्ण सवाल पूछे गए। इसे लेकर शहर के लोगों ने जो रेस्पांश दिखाया उससे यह साफ पता चलता है कि लोग इसे लेकर पूरी तरह से अवेयर नहीं हैं। क्योंकि क्लीन एयर एक्शन प्लान के बारे में 69 प्रतिशत लोगों को जानकारी ही नहीं थी। इसी प्रकार, शहर को प्रदूषण मुक्त रखने के सवाल पर 54 प्रतिशत ने इसके बारे में हां में जबकि 46 प्रतिशत ने ना में जबाव दिया। जबकि शहर के लोगों ने उनके इलाके में प्रदूषण जागरूकता के अभियान चलाये जाने के बारे में 87 प्रतिशत जबाव ना में मिले।

बेली रोड के किनारे हवा में जहर
शहर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है और इस दूषित हवा में लोग सांस लेने को विवश हैं। इसके कारण हर दिन लोग सांस संबंधी बीमारियों और अन्य बीमारियों को लेकर अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन दूसरी ओर, लोग खुले आम कचरा में आग लगा रहे हैं। सिर्फ यही नहीं, बाइपास पर तमाम बालू से लोड की गई ट्रैक्टर अपने पीछे बालू उड़ाती जाती है। इससे हवा में प्रदूषण बढ़ता है।

पटना का एक्यूआई
(2 दिसंबर, रात दस बजे)
राजवंशी नगर - 369
समनपुरा- 364
मुरादपुर - 334
तारामंडल - 374
दानापुर - 320
पटना सिटी - 142

सवाल

1. क्लीन एयर एक्शन प्लान के बारे में आप जानते हैं।
हां - 31 प्रतिशत
ना- 69 प्रतिशत
2. शहर को प्रदूषण मुक्त रखने के उपाय के बारे में जानते हैं।
हां- 54 प्रतिशत
ना- 46 प्रतिशत
3. सरकार का जागरूकता अभियान आपके इलाके में भी चलाया जाता है।
हां- 23 प्रतिशत
नहीं - 87 प्रतिशत