पटना ब्‍यूरो । शुक्रवार को पर्यावरण अनुकूल कार्य कर सतत विकास से कल की रक्षा पर छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए। पटना वीमेंस कालेज में मनाए जा रहे तीन दिवसीय विज्ञान उत्सव के आखरी दिन प्रतियोगिता में विभिन्न कालेजों की 44 छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में पटना वीमेंस कालेज के साथ गंगा देवी महिला कालेज, जेडी वीमेंस, मौलाना आजाद कालेज और बिहार इंजीनियरिंग कालेज की छात्राएं थीं। प्रतियोगिता में छात्राओं ने भारत के विकास के विषय पर हिंदी व अंग्रेजी में एक युवा की दृष्टि से अपने सुझाव दिए। अंग्रेजी की प्रतियोगिता में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पटना वीमेंस कालेज की छात्राओं को मिला। वहीं, हिंदी के लिए पहले और दूसरे स्थान के लिए भी पटना वीमेंस कालेज और तीसरे पद के लिए जेडी वीमेंस कालेज की छात्रा को चुना गया, जिसके बाद छात्राओं द्वारा समाज एवं विकास से जुड़े विषय पर नुक्कड़ नाटक की खूबसूरत प्रस्तुति दी गई। वनस्पति विज्ञान एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा सामाजिक मुद्दे पर छात्राओं ने नाटक पेश किया गया। उन्होंने किन्नर समुदाय के साथ बरसों से चले आ रहे भेदभाव को दिखाया। छात्राओं ने अपने नए और बुलंद सोच को आगे रख देश में सकारात्मक बदलाव को आमंत्रित किया।
कार्यक्रम के अंत में कालेज की प्राचार्या डा। सिस्टर एम रश्मी ए सी ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पटना विश्वविद्यालय के कुलपति केसी सिन्हा और आर्यभट्ट नालेज विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा। शंकर कुमार को छात्राओं को पुरस्कृत करने के लिए आमंत्रित किया। केसी सिन्हा ने छात्राओं का सोच, संपर्ण और मेहनत की प्रशंसा की।