पटना ब्यूरो। स्थानीय व्यवसायों की निर्यात क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में बिहार डाक परिमंडल और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र के बीच पटना में एक सहयोगी बैठक आयोजित की गई। यह बैठक एमएसएमई कार्यालय, पाटलिपुत्र, पटना में आयोजित हुई, जिसमें दोनों संगठनों के प्रमुख हितधारक और बड़ी संख्या में उद्यमी शामिल हुए.बैठक की अध्यक्षता बिहार डाक परिमंडल, पटना के मुख्य डाक महाध्यक्ष,अनिल कुमार ने की। इन्होंने 'डाकघर निर्यात केंद्र' पहल के माध्यम से बिहार डाक परिमंडल द्वारा क्षेत्र के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के उत्पादों के निर्यात में कैसे सहायता की जा सकती है, इस पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने स्थानीय उद्यमियों को वैश्विक बाजारों तक पहुंचने में डाक नेटवर्क की सुगमता और दक्षता पर जोर दिया। औपचारिक प्रस्तुतियों के अलावा, एक खुला सत्र भी आयोजित किया गया। इस सत्र के दौरान, उन्होंने प्रतिभागियों द्वारा उठाई गई कई शंकाओं और शिकायतों का तुरंत समाधान किया। संजीव कुमार वर्मा, सहायक निदेशक, ग्रेड - I, एमएसएमई, पटना ने अनिल कुमार का एक गुलदस्ता देकर स्वागत किया.एमएसएमई पटना के निदेशक सीएसएस राव ने अपने संबोधन में बिहार डाक परिमंडल के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। बिहार के एमएसएमई क्षेत्र के लिए इस सहयोग के महत्व को रेखांकित किया।
इस कार्यक्रम में अन्य गणमान्य व्यक्तियों में पवन कुमार, निदेशक डाक सेवाएं (मुख्यालय), बिहार परिमंडल, पटना, बिहार महिला उद्योग की अध्यक्ष, साधना झा, राजदेव प्रसाद, वरिय अधीक्षक, रेल डाक सेवा, 'पीटी' मंडल, पटना, रंजय सिंह, मुख्य डाकपाल, पटना जीपीओ, मनीष कुमार, वरिय डाक अधीक्षक, पटना मंडल, पटना, रणधीर कुमार, डाक अधीक्षक, पटना साहिब मंडल, पटना, और नवीन कुमार, सहायक निदेशक (BD), सर्किल कार्यालय, पटना शामिल थे। बिहार डाक परिमंडल और एमएसएमई, पटना के बीच 'डाकघर निर्यात केंद्र' पहल के माध्यम से हुआ यह सहयोग स्थानीय व्यवसायों को अपने विस्तार और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रवेश करने में सक्षम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।