पटना(ब्यूरो)। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2023 को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है। पटना केंद्र के दो उपकेंद्रों पर 15 से 17 सितंबर तक और 23 से 24 सितंबर तक दो पालियों में परीक्षा होगी। कुल 382 परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे। डीएम डा। चंद्रशेखर ङ्क्षसह एवं एसएसपी राजीव मिश्रा ने बुधवार को इसके लिए अधिकारियों की संयुक्त ब्रीङ्क्षफग की।

अधिकारियों को डीएम-एसएसपी ने दिए निर्देश : आयोग के प्रतिनिधि की उपस्थिति में आयुक्त के सचिव प्रीतेश्वर प्रसाद एवं अपर जिला दंडाधिकारी, विधि-व्यवस्था हेमंत कुमार ने पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। प्रत्येक उप केंद्र पर एक-एक स्थानीय निरीक्षण अधिकारी एवं सहायक पर्यवेक्षक-सह-स्टैटिक दंडाधिकारी और एक जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। पांच दंडाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष में रखे गए हैं। उनके साथ पुलिस अधिकारी, लाठी बल, सशस्त्र बल एवं महिला पुलिस को भी लगाया गया है।

10 मिनट पहले बंद हो जाएगा केंद्र का मेन गेट

डीएम-एसएसपी ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी निर्धारित तिथियों को परीक्षा के दो घंटा पूर्व तक ड्यूटी संभाल लेंगे। उनकी जिम्मेदारी होगी कि परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले केंद्र का मुख्य गेट बंद हो जाए। किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 10 मिनट पहले यानी प्रथम पाली 08.50 बजे एवं दूसरी पाली 01.50 बजे के बाद केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।