पटना (ब्यूरो)। बिहार में दो जगहों पर बिहार की बिजली कंपनी की ओर से फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगाए जाने की तैयारी है। हाल ही में दरभंगा में बिहार के पहले फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन हुआ है। फुलवरिया में 20 व दुर्गावती में 30 मेगावाट की क्षमता का प्लांट नवादा का फुलवरिया डैम रजौली के समीप है। नवादा से इसकी दूरी 30 किमी के करीब है। डैम के बीच कई टापू भी हैैं। वर्ष 1985 में इस डैम का निर्माण कार्य पूरा हुआ था। इस डैम में 20 मेगावाट के फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगाए जाने की योजना आगे बढ़ी है। दुर्गावती डैम कैमूर जिले में स्थित है। इसकी ऊंचाई 46.3 मीटर है और लंबाई लगभग 1615.4 मीटर है। यहां 30 मेगावाट क्षमता का फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगाया जाएगा। जहानाबाद के उदेरास्थान बराज मेंंं भी नहर के समीप फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगाया जाएगा।

दरभंगा में फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट दो मेगावाट का
इसी वर्ष दरभंगा में बिहार के पहले फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन हुआ था। इसकी क्षमता दो मेगावाट है। इसे बिहार रिन्यूएबल इनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (ब्रेडा) की देखरेख में तैयार किया गया है।

अगले वर्ष 410 मेगावाट का हो जाएगा इजाफा

अगले वर्ष बिहार में 410 मेगावाट सोलर ऊर्जा को हो जाएगा इजाफा। हाल ही में बिजली कंपनी ने भारतीय सौर ऊर्जा निगम के साथ 210 मेगावाट बिजली क्रय का करार किया है। अगले वर्ष के आखिर तक यह बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी। इससे 630 मिलियन टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में कमी आएगी। इसी तरह सतलज जल विद्युत निगम के साथ दो सौ मेगावाट बिजली क्रय के लिए बिजली कंपनी ने करार किया है। यह बिजली भी अगले वर्ष के आखिर में मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके तहत जमुई में 175 तथा बांका में 25 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा उत्पादन इकाई लगेगी।