पटना (ब्यूरो)। प्रो-कबड्डी लीग के दसवें सीजन के लिए पटना पाइरेट्स की टीम पटना पहुंच चुकी है। पटना पाइरेट्स की टीम में शामिल हुए बिहार के लाल संदीप कुमार प्रो-कबड्डी लीग के इतिहास में बिहार से खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं। संदीप कुमार ने दैनिक जागरण आई नेक्स्ट से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें प्रो-कब्ड्डी लीग में खेलने का अवसर मिला। समस्तीपुर जिला के एक छोटे से गांव में रहकर खेत-खलियान में कबड्डी खेलकर यहां तक पहुंचना उनके लिए सपना सच होने के जैसा है।

सातवीं क्लास से खलते हैं कबड्डी
संदीप बताते हैं कि उनके घर का माली हालत ठीक नहीं थी। उनके पिता ऑटो चलते हैं और मां हाउसवाइफ हैं। जब वह कबड्डी खेलने लगे थे तो परिजन नाराज होते थे। वो सातवीं क्लास से ही कबड्डी खेल रहे हैं। लेकिन उनके यहां तक पहुंचने के पीछे अपने अपने पिता के संघर्ष को बताया।

घर का कर्ज करेंगे समाप्त
संदीप को पटना पाइरेट्स ने ऑक्शन में 9 लाख में खरीदा है। वे बताते हैं कि अभी उन्हें ऑक्शन के पैसे नहीं मिले हैं। जब पैसा मिलेगा तो सबसे पहले मम्मी-पापा ने जो कर्ज ले रखा है, उसको चुकाने का काम करूंगा। वहीं उसके बाद जो मम्मी पापा का सपना है उसको पूरा करने का काम करूंगा।

रेडर की भूमिका में है टीम में
पटना पाइरेट्स टीम में रेडर की भूमिका निभा रहे संदीप ने कहा कि पाटलिपुत्र खेल ग्राउंड उनका होम ग्राउंड है। वो यहां पर ट्रेनिंग लिया करते थे। पहली बार प्रो-कबड्डी लीग में होम ग्राउंड में खेलने का मौका मिला है इसलिए वो पूरी तैयारी के साथ आए हैं। अपनी टीम को मजबूत करने के लिए वो अच्छा खेलने का पूरा प्रयास करेंगे। संदीप ने कहा कि आज के समय में गरीब होना अलग बात है लेकिन अगर हौसला बुलंद हो तो कामयाबी भी पाना आसान हो जाता है।