- शराब बेचने सूचना पर पहुंची थी टीम, अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी

KATIHAR/PATNA: सहायक थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा में छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। घटना में उत्पाद विभाग के निरीक्षक ज्योति भूषण व सैप जवान वीरेंद्र प्रसाद यादव जख्मी हो गए। इन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली थी गुप्त सूचना

उत्पाद विभाग को हवाई अड्डा के समीप शराब बेचे जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही उत्पाद निरीक्षक ज्योति भूषण के नेतृत्व में छापेमारी टीम को मौके पर भेजा गया। उत्पाद विभाग की टीम को देखते ही लाठी-डंडों से लैस स्थानीय लोगों ने हमला बोल दिया। इस घटना में उत्पाद निरीक्षक के सिर व हाथ में गंभीर चोट आई है। सैप जवान भी गंभीर रूप से घायल हैं। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि टीम संदेह के आधार पर ब्रेथ एनालाइजर से कुछ लोगों की जांच कर रही थी। इसी बीच पांच दर्जन से अधिक लोग लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से लैस होकर पहुंचे व छापेमारी दल पर हमला बोल दिया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि घटना को लेकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।