7 फरवरी को क्वेशचन पेपर भेज दिए जाएंगे

इसके लिए तमाम सीबीएसई स्कूलों को निर्देश दे दिए गए हैं। स्कूलों के पास 7 फरवरी को क्वेशचन पेपर भेज दिए जाएंगे। यह बातें सीबीएसई के कंट्रोलर ऑफ एक्जामिनेशन एमसी शर्मा ने कहीं। लोयेला हाई स्कूल में आयोजित प्रोग्राम में प्रिंसिपल्स को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह एग्जाम 9वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए मस्ट है। इसमें मिले माक्र्स फाइनल में जुड़ेंगे।

Marks का होगा बराबर डिस्ट्रीब्यूशन

90 माक्र्स के इस एग्जाम में साइंस, मैथ्य और इंग्लिश या हिन्दी के क्वेश्चन रहेंगे। इसके माक्र्स को बराबर-बराबर हर सब्जेक्ट में बांट दिए जाएंगे। एमसी शर्मा ने बताया कि अगर किसी स्टूडेंट्स को साइंस में अधिक और मैथ्य में कम माक्र्स आए हैं, तो उसके माक्र्स को एक जैसे कैलकुलेट कर तीनों सब्जेक्ट में डिस्ट्रीब्यूट कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सारे क्वेश्चन ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। एग्जाम के ओएमआर शीट की जांच भी बोर्ड द्वारा ही की जाएगी। इसमें जो भी माक्र्स मिलेगा, उसे एसए-4 एग्जाम के माक्र्स में जोड़ दिए जाएंगे। साइंस, मैथ्स और इंग्लिश या हिन्दी के अलावा सोशल साइंस और कम्प्यूटर के एसए-4 एग्जाम पहले की तरह स्कूल द्वारा लिए जाएंगे और उसका एसेसमेंट स्कूल द्वारा ही होगा।

9वीं और 11वीं के लिए मस्ट

उन्होंने बताया कि यह एग्जाम 9वीं क्लास के स्टूडेंट को देना मस्ट है। इसे दिए बिना कोई भी स्टूडेंट्स 10वीं में नहीं जा पाएंगे। अगर कोई स्टूडेंट इस एग्जाम में नहीं बैठ पायेंगे, तो उन्हें इस बार तो 10वीं में प्रमोशन मिल जाएगा, पर फिर उन्हें 10वीं में अगले साल 2014 में यह एग्जाम देना ही होगा। इसके अलावा 11वीं में भी यह एग्जाम देना होगा। 11वीं में यह एग्जाम देने के बाद ही स्टूडेंट्स 12वीं में प्रमोट होंगे।