पटना(ब्यूरो)। पटना विश्वविद्यालय के एलएलबी कोर्स में नामांकन के लिए पिछले माह आयोजित प्रवेश परीक्षा को रद कर दिया है। एलएलबी की दोबारा प्रवेश परीक्षा 16 सितंबर को होगी। परीक्षा में मोबाइल और फर्जी परीक्षार्थी पकड़े जाने पर कुलपति प्रो। गिरीश कुमार चौधरी ने जांच का आदेश दिया था। पटना कालेज और बीएन कालेज में जमकर कदाचार की शिकायत मिलने के बाद परीक्षा रद करने का निर्णय लिया गया है। डीएसडब्ल्यू प्रो। अनिल कुमार ने बताया कि प्रवेश परीक्षा नए सिरे से आयोजित की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र पटना कालेज और बीएन कालेज में था, उनका केंद्र बदल गया है। उक्त दोनों परीक्षा केंद्रों पर जितने परीक्षार्थी थे, उनका परीक्षा केंद्र अब पटना वीमेंस कालेज कर दिया गया है।

मगध महिला कालेज में परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के केंद्र में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सभी अभ्यर्थी अपने पुराने प्रवेश पत्र के साथ ही दोबारा परीक्षा में शामिल होंगे। डीएसडब्ल्यू ने बताया कि परीक्षा 16 सितंबर को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक निर्धारित है। अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश निर्धारित समय से एक घंटा पहले मिलेगा। सुबह 10:30 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। पूर्व में जारी प्रवेश पत्र ही परीक्षा में शामिल होने के लिए मान्य होगा। नए सिरे से प्रवेश पत्र जारी नहीं किए जाएंगे।

वीडियोग्राफी व सीसीटीवी से निगरानी की मांग
पटना कालेज और बीएन कालेज केंद्र में कदाचार से संबंधित कई प्रमाण मिले हैं। बीएन कालेज में फर्जी परीक्षार्थी होने तथा पटना कालेज में मोबाइल के साथ कई परीक्षार्थियों की मौजूदगी की बात जांच रिपोर्ट में कही गई है। कई परीक्षार्थियों के पास परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के जवाब भी होने की बात कही गई है। परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों ने बताया कि वीडियोग्राफी और सीसीटीवी से निगरानी की व्यवस्था की जाए।