पटना ब्यूरो। पटना वीमेंस कालेज में फैशन डिजाइन विभाग की ओर से छात्र विकास कार्यक्रम के तहत अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान का विषय फैशन डिजाइङ्क्षनग में नवाचार और उद्योग की मांग रहा। मुख्य वक्ता निफ्ट के सहायक प्रोफेसर डा। हृषिकेश कुमार रहे। कार्यक्रम की शुरुआत कालेज के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के डीन आलोक जान द्वारा स्वागत भाषण से हुई। व्याख्यान के दौरान डा। हृषिकेश ने फैशन उद्योग के विभिन्न अवसरों, नवाचारों और उद्योग की बदलती मांगों पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों को फैशन डिजाइङ्क्षनग में सफलता के लिए आवश्यक कौशल और उद्योग की वर्तमान चुनौतियों से अवगत कराया। डा। हृषिकेश कुमार ने बताया कि कैसे फैशन डिजाइङ्क्षनग का क्षेत्र न केवल रचनात्मकता पर आधारित है, बल्कि इसमें तकनीकी ज्ञान, व्यावसायिक कौशल और निरंतर सीखने की भी आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि वैश्विक फैशन उद्योग में भारतीय फैशन डिजाइनरों की मांग तेजी से बढ़ रही है, जो भारतीय पारंपरिक कपड़ों और आधुनिक डिजाइनों का एक अनूठा संयोजन बनाते हैं। कार्यक्रम का आयोजन फैशन डिजाइन विभाग की प्रमुख डा। शेमुशी मधु ने किया। वही संचालन विभाग की समन्वयक गीतांजलि चौधरी ने किया।