हाई रेटिंग पर स्टूडेंट्स का सेलेक्शन

ऑनलाइन एग्जाम 11 नवम्बर तक जारी रहेगा। एक्सपर्ट के अनुसार इस बार क्वेश्चन ईजी हैं। इस कारण हाई रेटिंग पर स्टूडेंट्स का सेलेक्शन होगा। दो शिफ्ट में हुए एग्जाम में 30-30 अंक के सवाल पूछे गए। एंटरप्रेशन व मैथ ने स्टूडेंट्स को ज्यादा नहीं घुमाया लेकिन लॉजिकल रीजनिंग और इंग्लिश ने उन्हें जरूर परेशान किया।

Exam on new pattern

कैट एग्जाम में सक्सेस पाने वाले स्टूडेंट्स का एग्जाम प्रॉसेस जुलाई 2014 में स्टार्ट होगा। इस बार नॉन इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को ज्यादा मौके मुहैया कराए गए हैं। नए पैटर्न से आईआईएम इंस्टीट्यूट्स में जेनरल स्टूडेंट के सेलेक्शन का चांस बढ़ गया है। पहले इंजीनियरिंग, आट्र्स, कॉमर्स के स्टूडेंट्स के बीच माक्र्स डिस्ट्रीब्यूशन की प्रक्रिया अलग थी। इस कारण ज्यादातर इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स इसमें बाजी मार लेते थे। इस प्रक्रिया में सुधार किया गया है।

Rating के लिए नए rules 

इस बार स्टूडेंट्स का रेटिंग नए रूल के अकॉर्डिंग होगा। इसके तहत नए 'अप्लीकेंट रेटिंग' रूल में चेंज लाया गया है। लास्ट ईयर तक अप्लीकेंट रेटिंग के तहत पोस्ट ग्रेजुएट के माक्र्स के साथ एक्सपीरिएंस, 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन के माक्र्स भी शामिल किए जाते थे। लेकिन अब अप्लीकेंट रेटिंग तय करने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन के माक्र्स और एक्सपीरिएंस को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा। नया रूल एक्सपीरिएंस होल्डर स्टूडेंट्स के लिए फ्रेंडली नहीं है।

Extra chance for girls

इस बार इंस्टीट्यूट्स गल्र्स को ज्यादा चांस देने की प्लानिंग कर रहे हैं। लास्ट इयर की सक्सेस से उत्साहित होकर इस बार भी गल्र्स को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। लास्ट इयर लखनऊ, रोहतक और रांची ने गल्र्स को एक्स्ट्रा माक्र्स दिए थे। इस बार अहमदाबाद, कोजीखोड़ भी गल्र्स को एक्स्ट्रा माक्र्स देगा.

 
For your information

Seats in IIM 

अहमदाबाद : 385

बेंगलुरु : 382

कोलकाता : 462

लखनऊ : 419

इंदौर : 450

शिलांग : 120

कोझिकोड : 375

रायपुर :120

उदयपुर : 120

त्रिरूविरापल्ली : 172

रोहतक : 120

रांची : 120

कासीपुर : 90
 

 

Highlights

- 29 फीसदी बढ़ी गल्र्स की संख्या।

- 13 आईआईएम कॉलेज को मिलाकर 115 सीटें बढ़ाई गई हैं।

- एडुटेकमें लिया जा रहा है ऑनलाइन एग्जाम

For your help 

- एग्जाम के पहले वाली रात रीविजन जरूर कर लें।

- मैथ्स के क्वेश्चन पहले और सटीक सॉल्व करें.

hindi news from PATNA desk, inext live

 

National News inextlive from India News Desk