patna@inext.co.in
PATNA:  राहुल गांधी वहां से जमानत मिलने के बाद वे कांग्रेस नेताओं के साथ लंच करने मौर्यलोक स्थित बसंत विहार रेस्टोरेंट पहुंचे। रेस्टोरेंट के काउंटर मैनेजर विपुल ने बताया कि राहुल गांधी के पहुंचने की जानकारी उनके आने के लगभग दस मिनट पहले फोन से दी गई थी। उस दौरान दस टेबल खाली थीं। वे लोग उसी पर आकर बैठे। वहां पहले से ही रेस्तरां में वीणा शाही मौजूद थीं। राहुल को अचानक वहां देखकर उन्होंने भी उनसे मुलाकात की।

खुद किया बिल का भुगतान
कोर्ट से निकलने के बाद लगभग ढाई बजे राहुल गांधी अपने सुरक्षा गार्ड और नेताओं के साथ वहां पहुंचे थे। खाने में उन्हें ओनियन रवा मसाला डोसा, इडली-वड़ा, इडली वड़ा मिक्स, फ्रेश लेमन सोडा, डाइट कोक परोसा गया। खाना खाने के बाद उन्होंने कॉफी ली। खाने का बिल 2100 रुपये आया। बिल का भुगतान करने के लिए उनके निजी सचिव कनिष्क ने पर्स निकाली लेकिन उन्होंने मना कर दिया। अपनी पॉकेट से पैसे निकालकर दिए। उनकी सेवा में रेस्टोरेंट के करीब एक दर्जन स्टाफ लगे हुए थे। जाते वक्त रेस्टोरेंट के वेटरों को को राहुल गांधी ने एक हजार रुपये बतौर टिप्स दिए। खाने के बारे में पूछने पर कहा कि उन्हें यहां का खाना और स्वाद काफी पसंद आया। यदि मौका मिला तो दोबारा यहां जरूर आना चाहेंगे।