पटना (ब्यूरो)। बाईपास थाना पुलिस ने धवलपुरा में गेङ्क्षसग के अड्डे पर छापेमारी कर दो संचालक समेत आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार के पास से पुलिस ने रुपये, कूपन व पोस्टर बरामद किया। गिरफ्तारों से पूछताछ कर जेल भेज दिया गया.थानाध्यक्ष अमित कुमार ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर धवलपुरा चलनी मोहल्ला में चल रहे गेङ्क्षसग सेंटर पर छापेमारी की गई। इस दौरान भगदड़ मच गयी। पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गेङ्क्षसग अड्डे का संचालक बाईपास थाना क्षेत्र के बेगमपुर सीधे बाजार का शंकर पासवान व चौक थाना क्षेत्र के घघा गली का प्रमोद कुमार को मौके पर से गिरफ्तार किया गया। छापेमारी के दौरान बेगमपुर सीधे बाजार का मंटू कुमार, बेगमपुर धवलपुरा का फुद्दू कुमार, घघा गली का शंभू कुमार, खाजेकलां शाह की इमली का मोहम्मद शानू को भी गिरफ्तार किया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कटा हुआ गेङ्क्षसग कूपन बुक, गेङ्क्षसग कूपन चार्ट, सादा कूपन बुक, पांच मोबाइल, कैलकुलेटर व 2050 रुपये बरामद किया। बाईपास थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार संचालकों की निशानदेही पर धंधे से जुड़े अन्य लोगों की खोज में पुलिस छापेमारी कर रही है.थानाध्यक्ष ने बताया कि रानीपुर पैजावा से सरिया चोरी करते हुए रंगे हाथ आलमगंज थाना के ङ्क्षसधुआ टोली निवासी सूरज कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है।