- बिहार को विशेष राज्य का दर्जा को लेकर बीजेपी ने पूरे बिहार में किया प्रर्दशन

- ट्रेक पर उतरे नेता तो पब्लिक को होने लगी परेशानी

- बस का बढ़ गया रुट, जंक्शन पर पहुंच कर आगे की ट्रेन के लिए पूछते रहे सवाल

PATNA: नेता जब ट्रेन के ट्रेक पर उतरे तो फिर मुसीबत आम लोगों को होनी ही थी। हुआ भी यहीं, पटना आने वाले और पटना से जाने वाले रेल यात्रियों ने जो सोचा था। उससे कई अधिक प्रर्दशकारियों ने रेल को रोके रखा। कई-कई घंटों ट्रेन के रुकने की वजह से पैसेंजर बस के रुट से जंक्शन पहुंचने लगे। लेकिन इसमें भी दुगुनी परेशानी हुई। पहले तो पैसेंजर से बस वाले ने डबल किराया लिया और जब जंक्शन पहुंचे तो यहां से भी ट्रेन मिलनी मुश्किल थी। इन्क्वायरी काउंटर पर पैसेंजर की भीड़ इतनी थी कि दूसरे को खड़े होने की हिम्मत नहीं जुट रहा था। आरा, बक्सर, बख्तियारपुर, खुसरुपुर ऐसी जगहों पर ट्रेन जैसे ही आकर रुकी की बीजेपी समर्थकों ने केंद्र को अपनी ताकत दिखानी शुरु कर दी। जंक्शन पहुंचने और जंक्शन से खुलने वाली कुल मिलाकर ब्9 ट्रेनों को रोक दिया।

जनशताब्दी चार घंटा, विक्रमशिला तीन घंटा

राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास जन शताब्दी एक्सप्रेस चार घंटे तक रुकी रहीं, इस दौरान पैसेंजर को खाने के लिए सामान तक नहीं मिल रहा था। वहीं जमनिया के पास विक्रम शिला तीन घंटे तक रुकी रहीं। एक दर्जन से अधिक ट्रेन के पैसेंजर इधर-उधर भटकते रहें। जानकारी हो कि बीजेपी की ओर से विशेष राज्य के दर्जे को लेकर रेल रोको अभियान चलाया गया था।

सिर्फ इतनी ही नहीं और भी ट्रेन में परेशान हुए पैसेंजर

ट्रेन नेम स्टेशन जहां ट्रेन रोकी गई टाइम

पटना भभुआ रोड एक्सप्रेस- सचिवायल हॉल्ट- भ् से 9 बते तक

- हाटिया राजेन्द्र नगर एक्सप्रेस- जहानाबाद- भ्:क्0 से 9:क्0 तक

- पटना हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस- राजेन्द्र नगर - म् से क्0 बजे।

- साउथ बिहार एक्सप्रेस- बख्तियारपुर- म्:क्0 से 9:भ्0

- लाल किला एक्सप्रेस- खुसरूपुर- म्:क्0 से 7:क्0 बजे तक कुल ब्9 ट्रेन का परिचालन प्रभावित हुआ।