BEGUSARAI: बरौनी-कटिहार रेलखंड पर साहेबपुर कमाल एवं उमेशनगर स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या-134 के समीप डाउन रेलवे ट्रैक की मिट्टी तीन फीट धंस गई। इससे डाउन लाइन पर रेल परिचालन रोकना पड़ा। घटना सोमवार देर रात की है। युद्धस्तर पर पटरी दुरुस्त करने का काम चल रहा है। घटना की सूचना ड्यूटी पर कार्यरत ट्रैकमैन द्वारा रेलवे के वरीय अधिकारियों को दी गई। इसके बाद डाउन लाइन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोकने का आदेश दिया गया। कई ट्रेनों का परिचालन रूट बदलकर एवं आंशिक समापन कर कराया गया।

आज स्थिति सामान्य होने की उम्मीद

एडीआरएम-टू सोनपुर, सुजीत राय के नेतृत्व में इंजीनिय¨रग विभाग के सुपरवाइजर सहित अन्य रेलकर्मी पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गए। घटनास्थल पर गिट्टी, छाई, मिट्टी आदि भरा जा रहा है। इसके बावजूद रिसाव जारी है। अपलाइन (¨सगल लाइन) से परिचालन जारी है। बुधवार की शाम तक स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है। इधर, 04494 डाउन फिरोजपुर-अगरतल्ला साप्ताहिक स्पेशल, 05734 डाउन अमृतसर-कटिहार आम्रपाली स्पेशल, 05714 डाउन पटना-कटिहार इंटरसिटी स्पेशल, 02568 डाउन पटना जंक्शन सहरसा राज्यरानी सुपर फास्ट स्पेशल सहित कई ट्रेनें नियमित रूट की बजाय परिवर्तित रूट भाया मोकामा, किऊल, जमालपुर, सबदलपुर होते हुए गंतव्य के लिए रवाना हुईं। इसके अलावा अन्य ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित रहा।