- गया में ट्रैक विस्फोट के बाद घंटों खड़ी रही ट्रेनें

- रेल पुलिस ने लगातार ट्रैकों की पेट्रोलिंग करने का दिया निर्देश

PATNA: बिहार बंद के दौरान गया में विस्फोट कर रेलवे ट्रैक को उड़ा नक्सलियों ने बिहार पुलिस को कड़ा चैलेंज दे डाला है। नक्सलियों की हरकत को देखते हुए रेल पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गई है। नक्सलियों का 24 घंटे का बिहार बंद बुधवार की मध्य रात्रि तक जारी रहेगा। इस बीच नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम न दें, इसके लिए रेल पुलिस, लोकल थानों की पुलिस, आरपीएफ और सीआरपीएफ मिलकर कार्रवाई कर रहे हैं। रेल पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटना-गया, गया-मुगलसराय, गया-कोडरमा सहित नक्सली एरिया होकर गुजरने वाले सभी रेल रूटों पर पैसेंजर्स की सिक्योरिटी के लिए पुलिस फोर्स बढ़ा दिए गए हैं। रात में गुजरने वाली ट्रेनों में खासकर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। रेल पुलिस ने लगातार ट्रैकों की पेट्रोलिंग करने का निर्देश जारी किया है। नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर रेल पुलिस के अधिकारियों ने कुछ भी बताने से साफ इनकार कर दिया।

धरी रह गई एडमिनिस्ट्रेशन की तैयारी

औरंगाबाद में पुलिस फायरिंग में हुए दो लोगों की डेथ के बाद नक्सली संगठन सीपीआई (एम) ने 23 जुलाई को बिहार बंद की घोषणा की थी। नक्सलियों के बिहार बंद को देखते हुए रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने अलग से तैयारी की थी, जो धरी की धरी रह गई। नक्सली एरिया में रेलवे ने ट्रेनों को बंच के रूप में चलाने और उसके पहले पायलट इंजन को चलाने का डिसीजन लिया था। छोटे-बड़े रेल पुलों और ट्रैकों की निगरानी के लिए नजदीक के स्टशनों पर आरपीएफ की तैनाती की गई थी। जो काम नहीं आई। रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन और बिहार रेल पुलिस की तैयारियों के बावजूद नक्सली अपने मंसूबे में सफल हो गए। जिसका परिणाम है कि नक्सली गया में मंगलवार की देर रात इस्माइलपुर व रफीगंज स्टेशन के बीच विस्फोट कर ट्रैक उड़ाने में सफल रहे।

जहां-तहां ठहर गई ट्रेनें

नक्सलियों ने ट्रैक पर बम विस्फोट की वारदात को उस टाईम अंजाम दिया था, जब भूवनेश्वर से नई दिल्ली जा रही 22823 अप राजधानी एक्सप्रेस के आगे पायलट इंजन चल रही थी। विस्फोट के कारण पायलट इंजन ट्रैक से उतर गई। एक सौ मीटर तक रेलवे ट्रैक भी टूट गया। साथ ही दो सौ मीटर तक इलेक्ट्रीक का तार भी टूट गया। विस्फोट के बाद रेलवे ने ट्रैक बनाने और तार को ठीक करने का काम तेजी से किया। बुधवार की सुबह 6 बजे के बाद अप और डाउन में ट्रेनों का आना-जाना शुरू हुआ। इस बीच ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रही।

अप में रुकी ट्रेनें

1. 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, गुरारू

2. 12313 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, गया

3. 12301 कोलकाता-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, काष्ठा

4. 15109 बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस, गया

5. 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस, पहाड़पुर और टनकुप्पा

6. 12323 हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, हजारीबाग और गुरूपा

7. 12715 चंबल एक्सप्रेस, परसाबाद व पहाड़पुर

8. 13307 गंगा सतलुज एक्सप्रेस, कोडरमा व टनकुप्पा

9. 12329 पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, पहाड़पुर और बंधुआ

10. 12311 कालका मेल, धनबाद व कोडरमा

11. 12875 नीलांचल एक्सप्रेस, गोमो और परसाबाद

12. 13009 दून एक्सपे्रस, आसनसोल व पारसनाथ

डाउन में ठहरी ट्रेनें

1. 12308 जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस, घटना स्थल पर सात घंटे खड़ी रही

2. 12274 नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस, पहलेजा व डेहरी ऑन सोन

3. 12312 कालका मेल, करवंदिया

4. 12820 नई दिल्ली भूवनेश्वर एक्सप्रेस, कुदरा

5. 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस, कुमाहु व सासाराम

6. 12876 नीलांचल एक्सप्रेस, भभूआ रोड

7. 15110 बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस, डेहरी ऑन सोन

8. 13010 दून एक्सप्रेस, जाखीम

9. 13244 भभूआ पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, तीन घंटे लेट खुली

10. 12302 नई दिल्ली कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस, दुर्गावती

11. 12314 नई दिल्ली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस, मुठानी

12. 12176 चंबल एक्सप्रेस, पुसौली

13. पलामू एक्सप्रेस, सोन नगर और डेहरी ऑन सोन

रेगुलेट कर चलाई गई ट्रेनें

12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस, 12321 हावड़ा मुम्बई मेल, 12307 हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस को ईस्ट रेलवे और 15021 शालीमार गोरखपुर एक्सप्रेस को साउथ-ईस्ट रेलवे एरिया में रेगुलेट कर चलाया गया। जबकि 12398 महाबोधी एक्सप्रेस, 12260 दुरंतो एक्सप्रेस, 13152 जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस और 12382 पूर्वा एक्सप्रेस को नॉर्थ रेलवे एरिया में रेगूलेट कर चलाया गया।

फेल हुई एसी, पैसेंजर्स का हंगामा

PATNA CITY: आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर जा रही क्ख्फ्म्8 डाउन विक्रमशीला एक्सप्रेस के पैसेंजर्स ने बुधवार को गुलजारबाग स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। दरअसल, ट्रेन की बी-क् कोच की एसी में खराबी आ गई। पैसेंजर्स गर्मी से परेशान होने लगे। उपर से ट्रेन भी अपने रियल टाईम से करीब 7 घंटे लेट चल रही थी। पैसेंजर्स काफी परेशान हो चुके थे। गुलजारबाग स्टेशन पर ट्रेन के रूकते ही पैसेंजर्स हंगामा करना शुरू कर दिया। आधे घंटे से अधिक देरी तक ट्रेन गुलजारबाग स्टेशन पर खड़ी रही। मकैनिक ने एसी को ठीक करने का प्रयास किया, पर वह ठीक नहीं हो सकी। पैसेंजर्स को आगे की स्टेशन पर एसी ठीक करने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद पैसेंजर्स ने हंगामा बंद कर दिया।