PATNA: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब जिला प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है। डीएम कुमार रवि ने कंकड़बाग और राजेंद्र नगर मंडी में भीड़ को देखते हुए 3 दिन तक बंद रखने का निर्देश दिया है। बता दें कि लगातार मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जा रहा था जिस कारण सोमवार को कार्रवाई की गई है। डीएम के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर तनय सुल्तानिया ने राजेंद्र नगर एवं कंकड़बाग सब्जी मंडी को 3 दिनों तक बंद करने का आदेश निर्गत करने के साथ अन्य कार्रवाई का आदेश दिया है। सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी को मास्क-सैनिटाइजर का अनिवार्य प्रयोग कराने, सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कराने का सख्त निर्देश दिया गया है।

सड़कों पर सन्नाटा, मंडियों में भीड़

लॉकडाउन के कारण अनुमंडल की सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। वहीं सब्जी मंडियों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। प्रशासन की ओर से लॉकडाउन अवधि में सुबह तथा शाम को कारोबार की अनुमति है। वही सब्जी मंडियों तथा गली मोहल्लों में दिनभर कारोबार जारी है। अनुमंडल प्रशासन की ओर से अशोक राजपथ में बैरेके¨टग कर बौली मोड़ से लेकर शहीद भगत सिंह चौक के बीच तथा पश्चिम दरवाजा से लेकर मीना बाजार चैलीटाड़ होते हुए आंबेडकर गोलंबर डंका इमली तक सड़कों को घेर दिया गया है।