पटना (ब्यूरो)। रणजी ट्रॉफी के एलिट ग्रुप बी मुकाबले में मुंबई ने बिहार को एक पारी और 51 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 251 रनों का स्कोर बनाया। बिहार क्रिकेट टीम दोनों पारी में सिर्फ 100-100 रन पर सिमट गई। इस मुकाबले में मुंबई के तेज गेंदबाज मोहित अवस्थी ने 8 और टीम इंडिया के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने भी 8 विकेट झटके। बिहार की ओर से वीर प्रताप सिंह के अलावा कोई खिलाड़ी छाप नहीं छोड़ सका। बिहार के इस तेज गेंदबाज ने पहली पारी में 5 विकेट झटके थे।


पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए मैच में बिहार ने पहली पारी में 100 रन और फिर फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में भी उतने ही यानी 100 रन बनाये। खेल के चौथे दिन बिहार ने तीसरे दिन के 6 विकेट पर 91 रन से आगे खेलना शुरू किया और 9 रन जोड़ कर चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए और पूरी टीम 100 रन पर आउट हो गई। विपिन सौरभ तीसरे दिन के स्कोर 30 रन में कोई इजाफा नहीं किया और मोहित अवस्थी द्वारा पगबाधा आउट किये गए। कप्तान आशुतोष अमन ने तीसरे दिन के स्कोर में 5 रन की बढ़ोतरी की और 7 रन बना कर पवेलियन लौटे। वीर प्रताप सिंह ने 4 रन बनाये। हिमांशु सिंह ने 1 रन बनाये। नवाज खान नाबाद रहे। दूसरे पारी में मुंबई की ओर से शिवम दूबे ने 10 रन देकर 4, रॉयस्टन एच डायस ने 35 रन देकर 3, मोहित अवस्थी ने 5 रन देकर 1, तनुष कोटियन ने 43 रन देकर 1 और शम्स मुलानी ने 7 रन देकर 1 विकेट चटकाये।


बिहार के कप्तान आशुतोष अमन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। 41 बार के चैंपियन मुंबई के बल्लेबाजों के सामने बिहार के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। मुंबई जैसी धाकड़ टीम को सिर्फ 251 रन पर समेट दिया। मुंबई की ओर से सलामी बल्लेबाज भूपेन लवानी ने 65 और उनके अलावा तीसरे नंबर पर उतरे सुवेद पारकर ने 50 रनों की पारी खेली। एक समय बिहार के गेंदबाजों ने मुंबई के 6 विकेट सिर्फ 137 रन पर गिरा दिए थे.लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले महेंद्र सिंह धोनी के साथी खिलाड़ी शिवम दुबे ने ताबड़तोड़ 41 रनों की पारी खेल दी। उनके अलावा तनुष कोटियन भी 50 रन की पारी खेल गए।

डेब्यू मैच में वैभव सूर्यवंशी ने किया निराश
बिहार की टीम को 14 साल के ओपनर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी से बेहद उम्मीदें थी। पहली पारी में वैभव 19 रन बनाकर शिवम दुबे की गेंद पर आउट हुए। वहीं दूसरी पारी में 12 रन के निजी स्कोर पर तनुष कोटियन ने उन्हें आउट किया। पहली पारी में बिहार की तरफ से सबसे ज्यादा 32 आकाश राज ने बनाया जबकि सकीबुल गनी ने 22 रनों का योगदान दिया। मुंबई की ओर से मोहित अवस्थी ने 6 जबकि शिवम दुबे ने 2 विकेट चटकाया। मैच में कुल 8 विकेट लेने वाले मोहित अवस्थी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। बिहार अपना अगला मैच 12 जनवरी से छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेलेगा। यह मैच पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेला जायेगा। जबकि मुंबई अपना अगला मैच 12 जनवरी से आंध्रप्रदेश के खिलाफ अपने घर में शरद पवार क्रिकेट एकेडमी, मुंबई में खेलेगी।