पटना ब्‍यूरो। पटना नगर निगम द्वारा संपत्ति कर के भुगतान एवं नए भवनों के स्व निर्धारण के लिए लगातार अभियान के माध्यम से आम जनों को जागरूक किया जा रहा है। पटना नगर निगम की यह पहल अब रंग ला रही है मिशन 7 टू 11 के एक माह में ही पटना नगर निगम को 10 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है। इस कार्य में लगे कर्मियों को पटना निगम की ओर सम्मानित किया गया।
एक माह में लोगों को विभिन्न माध्यमों द्वारा पेमेंट करने की सुविधा एवं घर-घर तक टैक्स एसेसमेंट एवं संपत्ति कर के भुगतान के लिए विशेष कैंप सहित कई सुविधाएं भी पटना नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराए गई। 31 मार्च तक लगातार यह अभियान सुचारू रूप से जारी रहेगा।