पटना ब्‍यूरो। पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिना टिकट,अनियमित यात्रियों पर शिकंजा कसने के लिए दानापुर, सोनपुर, समस्तीपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं धनबाद में एक साथ विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गयाप्त इस जांच अभियान में पूर्व मध्य रेल के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रेलवे अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, रेलकर्मियों, टी.टी.ई। एवं भारी मात्रा में रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों को तैनात किया गया।
सभी महत्वपूर्ण मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के वातानुकूलित कोचों की विशेष रूप से जांच की गयी.इसके साथ ही सभी पैसेंजर ट्रेनों एवं मेमू ट्रेनों में भी विशेष टिकट जांच की गयी एवं बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया। यह विशेष टिकट जांच अभियान पूरे दिन चलाया गया। इस जांच अभियान में कुल 14 हजार 580 बेटिकट,अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे जुर्माने के रूप में 96 लाख 56 हजार रुपए वसूले गए।
-4010 यात्रियों पकड़े गए
दानापुर मंडल में बिना टिकट,अनियमित यात्रा करते हुए 4010 यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे जुर्मानास्वरूप 27 लाख 63 हजार रूपए वसूल किए गए.इसी तरह पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में बिना टिकट,अनियमित यात्रा करते हुए 1580 यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे जुर्मानास्वरूप 9 लाख 12 हजार रूपए, धनबाद मंडल में बिना टिकट अनियमित यात्रा करते हुए 1760 यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे जुर्मानास्वरूप 10 लाख 2 हजार रूपए वसूल किए गए। जबकि सोनपुर मंडल में इस दौरान 4800 लोगों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया जिनसे 31 लाख 62 हजाऱ रूपए एवं समस्तीपुर मंडल में 2440 लोग बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए जिनसे जांच टीम द्वारा जुर्माना के रूप में 18 लाख 18 हजार रूपये वसूल की गई।