पटना (ब्यूरो)। पटना पुलिस ने गत 24 नवंबर को राजधानी के नौबतपुर थाना क्षेत्र में मिली महिला रिमझिम चतुर्वेदी के हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। शनिवार को कांड का खुलासा करते हुए एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फेंस में इसकी जानकारी दी।

तंग आकर की हत्या
एसएसपी ने बताया कि जांच में यह सामने आया था कि रिमझिम, रोहित कुमार नाम के एक युवक के साथ अपने पार्लर से एक स्विफ्ट कार से बाहर गई है, जिसके बाद तत्काल रोहित को पकड़ा गया। गहन पूछताछ के बाद रोहित ने रिमझिम की हत्या की बात स्वीकार कर ली।
जादू-टोने पर कर लिया था यकीन
एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में रोहित ने बताया कि रिमझिम जादू टोना जानती थी। तीन-चार साल पहले इसी सिलसिले में रोहित की रिमझिम से संपर्क हुआ था और रिमझिम के जादू टोने पर रोहित को विश्वास हो गया था। रिमझिम द्वारा रोहित से जादू टोने के नाम पर लगातार रुपए, गिफ्ट की मांग की जाती रही, जिसे रोहित पूरा करते रहे। करीब एक-दो साल बाद ये इस बात से तंग आ गए थे, लेकिन वो रिमझिम के वश में इस कदर आ गए थे कि उसके प्रभाव से बाहर ही नहीं निकल पा रहे थे। रिमझिम द्वारा इनसे यह कहा जाता था कि यदि वह इनके जादू टोने के प्रभाव में रहेगा तो स्वस्थ और सुखी रहेगा। और यदि बाहर निकलने की कोशिश करोगे तो तुम्हे और तुम्हारे पूरे परिवार को तबाह कर दूंगी।
जाल से बाहर निकलने को बनाई योजना
रोहित ने पूछताछ में बताया कि इधर कुछ समय से वह मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगा व उसे माइग्रेन का अटैक हुआ व डिप्रेशन में भी रहने लगा। इसी बीच रिमझिम रोज नया बहाना बनाकर रोहित से पूजा, जादू टोने के नाम पर पैसे एवं सामानों की मांग करने लगी, जिसको पूरा करने में वह सक्षम नहीं हो पा रहा था। इस कारण रिमझिम उसे काफी बेइज्जत करती थी और काला जादू का भय दिखाती थी। रोहित को ऐसा लगा कि अगर वो इसके चंगुल से बाहर नहीं निकला तो बर्बाद हो जाएगा। और उसी समय से यह रिमझिम की हत्या करने की योजना बनाने लगा।
हत्या के लिए रिमझिम से ही लिया उधार
हत्या कराने की मंशा से उसने एक माह पहले रिमझिम से ही बहाना बनाकर 4 लाख रुपए 15 परसेंट ब्याज पर उधार लिया था। इसके बाद उसने अपने दोस्त कमल, के साथ मिलकर रिमझिम को मारने की योजना बनाई। इसके लिए कमल द्वारा उसके परिचित सूरज व पवन द्वारा दो शूटर रंजीत व राहुल से संपर्क कर 4 लाख रुपए की सुपारी देकर रिमझिम की हत्या करने की बात तय हुई।

पूजा का था बहाना
घटना की योजना के अनुसार रोहित, कमल की गाड़ी लेकर रिमझिम के व्यूटी पार्लर गया और उसे नौबतपुर में एक जमीन की पूजा करने की बात कह कर ले गया। इसी बीच कमल एम्स के पास से निकल कर बिहटा सरमेरा हाईवे पर पहुंचा, जहां दोनों शूटर पहले से मौजूद थे। वहां रिमझिम द्वारा पूजा करने के बाद वापस कार के पास आने के दौरान रंजीत द्वारा रिमझिम पर गोली चलाई गई लेकिन वह मिसफायर हो गया। इसके बाद रोहित ने रिमझिम को जमीन पर पटक दिया। इसी दौरान रंजीत ने दो और फायर कर रिमझिम की हत्या कर दी। रोहित की निशानदेही पर घटना में संलिप्त सभी अभियुक्तों कमल, सूरज, पवन, रंजीत व राहुल को गिरफ्तार किया गया साथ ही घटना में प्रयुक्त सभी वाहन व सुपारी के रूप में दिए गए रकम में से दो लाख 24 हजार नकद बरामद किए गए। इन सभी के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है।
अभियुक्तों में सूरज मूलरूप से वैशाली के महुआ, कमल पालीगंज, रोहित पाटलिपुत्र, रंजीत जानीपुर पटना, राहुल नौबतपुर पटना तथा पवन फुलवारी का निवासी है।
ये हुआ बरामद
2,25000 नकद, 1 देसी पिस्टल, 2 मैगजीन, 3 जिंदा कारतूस, एक स्विफ्ट कार, 2 बाइक व 6 मोबाइल बरामद किए गए हैं।