टना(ब्यूरो)। पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में गर्मी अपने चरम पर है। हीटवेव के साथ ही सनबर्न या त्वचा में लाली की समस्या भी बढऩे लगी है। सीधी धूप की चपेट में आकर लोग सनबर्न के खतरे के शिकार हो रहे हैं। पटना में गर्मी की वजह से त्वचा की बीमारियां भी तेजी से बढ़ी रही है। बच्चों को चिकन पॉक्स सता रहा है। बड़ों में झूलसने वाली धूप के चलते सनबर्न होने लगा है। पीएमसीएच के त्वचा रोग विभाग की ओपीडी में रोजाना तीन सौ के आसपास मरीज पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों की माने तो सनबर्न से बचने का सबसे अच्छा धूप से दूर रहना है। लेकिन कामकाज की वजह से लोगों को धूप में जाना पड़ता है। ऐसे में झुर्रियां, काले धब्बे सहित लाल निशान त्वचा पर बन रहे हैं। पढि़ए विस्तृत रिपोर्ट

यूथ सबसे अधिक प्रभावित
पीएमसीएच के डॉक्टरों ने बताया कि प्रतिदिन तापमान 40 डिग्री के आसपास रह रहा है। अधिक तापमान के बीच हवाएं लू का एहसास करा रही हैं। ऐसे में खांसी-जुकाम और डायरिया ही नहीं, त्वचा संबंधित कई बीमारियां लोगों को परेशान कर रही है। लगातार धूप में रहने वाले लोगों की त्वचा झुलस जा रही है। चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ.अनिकेत कुमार ने बताया कि पसीने की वजह से दाद, खुजली, सिरोसिस आदि बीमारियां बढ़ रही हैं। ओपीडी में सबसे अधिक संख्या सनबर्न के अलावा दाद, खुजली वाले मरीजों की रहती है। जिसमें 20 से 40 साल के कामकाजी लोगों का संख्या सबसे अधिक है।

अल्ट्रा वायलेट किरणें पहुंचा रही है नुकसान
चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ.अनिकेत कुमार ने बताया कि सूर्य से होने वाली एलर्जी की वजह से धूप में चेहरा लाल हो जाता है। सूर्य की रोशनी में शामिल अल्ट्रा वायलेट किरणें भी त्वचा को नुकसान पहुंचाती हैं। इस परेशानी से बचने के लिए धूप में निकलने परहेज करें।

इन बातों का रखें ख्याल
सनस्क्रीन का उपयोग करें
अधिक से अधिक पानी पीएं
एंटीऑक्सीडेंट्स का इस्तेमाल करना चाहिए। जैसे पीपीता, टमाटर, आम
दिन में कम से कम दो बार नहाए इससे इंफेक्शन रोकने में मदद मिलेगी।
घरेलु नुस्खे में मुल्तानी मिट्टी, चंदन और गुलाब जल का उपयोग कर सकते हैं
बाहर निकलते समय शरीर को अधिक से अधिक ढक कर रखें
लाइट कलर कपड़ों का उपयोग करें
एलोवेरा और बर्फ भी राहत दे सकती है।

त्वचा संबंधित इन परेशानियों के मिल रहे हैं मरीज
चेहरे पर निशान यानी स्किन पिगमेंटेशन के मरीज मिल रहे हैं
शरीर में पानी की कमी से स्किन पर झुर्रिया आ जाती है। ओपीडी प्रति दिन 100 मरीज आ रहे हैं
गर्मी की वजह से फंगल इंफेक्शन की समस्या से पीडि़त मरीजों मिल रहे हैं।

बच्चों में चिकन पॉक्स का बढ़ रह है प्रकोप
पटना सिटी एरिया में रहने वाले 15 वर्षीय सूरज के शरीर पर दाने निकलने के बाद पेरेंट इंफेक्शन समझ कर डॉक्टरों से दिखाने के लिए पीएमसीएच आए तो पता चला कि उसको चिकन पॉक्स है। इस तरह पोस्टल पार्क के 10 वर्षीय चंदन को भी चिकन पॉक्स से पीडि़त है। ये तो एक उदाहरण है। डॉक्टरों ने बताया कि शहर में दर्जनों मामले चिकन पॉक्स मिले हैं। इससे बचने के लिए पीडि़त व्यक्ति से दूरी बनाए रखें ।

चिकन पॉक्स के लक्षण
कमजोरी व खाने में कुछ अच्छा न लगना
शरीर पर लाल रंग के दाने निकलना
दाने में खुजली और दर्द होना
बुखार आना

बचाव
घर व आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें
झाड़-फूंक के चक्कर में न पड़ें
पीडि़त व्यक्ति से दूरी बनाए रखें
पीडि़त के विस्तर का प्रयोग न करें

क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में पीएमसीएच के प्रिंसिपल विद्यापति चौधरी ने बताया कि पटना में तापमान हर दिन बढ़ रहा है। धूप के सम्पर्क में आने से डायरिया, डिसेंट्री के अलाव सनबर्न, व त्वचा संबंधित कई कई गंभीर बीमार हो सकता है। इसलिए धूप में कम से कम निकले। और पानी का प्रयोग अधिक करें। पीएमसीएच में ओपीडी में कई मरीज इस तहर के मिलें हैं।